जब हाथी के बच्चे ने डूबते को बचाया

0
898

जो लोग पशुओं के साथ निर्दयता का व्यवहार करते हैं उन्हे इस घटना से सबक लेना चाहिए कि जानवरों में संवेदनाएं होती हैं। उनमें भी सहयोग करने का भाव होता है कुछ जानवर इंसानों के साथ रहकर उस जैसा व्यवहार करने लगते है। उदाहरण के तौर पर तोता मानवों के बीच रहकर उसी की तरह बोलना शुरु कर देता है । हाथी या दूसरे जानवर भी अपने मालिक पहचान करना शुरू कर देते हैं। वह अपने मालिक के इसारे पर काम करना शुरू कर देते है। जैसे कुत्ता अपने मालिक का वफादार और घर का रक्षक होता है। गैर आदमी को देखकर भौंकना शुरू कर देता है ताकि वह घर में प्रवेश न कर सकें लेकिन लोग इस सबके विपरीत उनकी बेरहम हत्या तक कर देते हैं उनहें इस घटना से सीख लेनी चाहिए। जिसमें एक हाथी के बच्चे ने डूबते युवक को बचाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं इस वीडियों को लोग खूब पसंद कर रहें है। और केरल वाली घटना से जोडकर बता रहे है बेजुबान जानवर कितने संवेदनशील होते है। जो इंसान की जान बचा देते है। लेकिन इंसान उन जानवरों की जान ले लेता है। हाथी अन्य जानवरों की तुलना में अधिक समझदार होता है, जिसका उदाहरण पिछले दिनों वायरल वीडियों में देखनों को मिला। वीडियों में एक हाथी खुद ही नल खोलकर पानी पीता दिख रहा है। इस वीडियों को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है। वीडियों में देखा जा सकता है कि चिढ़िया घर में एक हाथी घूम रहा है। शायद वह प्यासा है। आसपास और भी लोग घूम रहे हैं तभी हाथी वहां लगे नल को अपनी सूंड़ से खोल लेता है और पानी पीने लगता है। इस वीडियों को वहां मौजूद किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो वायरल हो रहा है हाथी इतना समझदार होता है कि जब केरल में एक प्रग्नेंट हथिनी को कुछ शरारती तत्वों ने अनानास में रखकर विस्फोटक पदार्थ खिला दिया। जिससे हथिनी जख्मी हो गई लेकिन उसने इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। आखिर तीन दिन बाद दम तोड़ दिया। इन दिनों एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरला हो रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here