पश्चिम एशिया में ट्रंप कामयाब

0
212

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बारे में बाकी आकलन चाहे जो हो, इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि पश्चिम एशिया में उन्हें एक हद तक सफलता मिली है, हालांकि उसका वास्तविक असर क्या होगा, इस पर कई सवाल हैं। वहां इजराइल के साथ खाड़ी देशों की बढ़ती नजदीकियों को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इसके लिए नॉर्वे के एक सांसद ने तो ट्रंप का नाम नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी भेज दिया है। उनका कहना है कि ट्रंप देशों के बीच शांति कायम कर रहे हैं। लेकिन एक तथ्य और भी है। इलाके पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक जिन देशों के बीच शांति कायम करने का श्रेय ट्रंप ले रहे हैं, उनके बीच कभी युद्ध नहीं हुआ। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अमेरिका का नजदीकी सहयोगी रहा है। उसने कभी इजराइल से कोई युद्ध नहीं लड़ा। इजराइल के साथ राजनयिक संबंध कायम करने की औपचारिक घोषणा यूईए ने भले ही अब की हो, लेकिन ईरान के खिलाफ बने गठबंधन में तो यूईए इजराइल के साथ कई साल से अनौपचारिक सहयोग कर रहा है। अब नई डील होने के बाद यूईए को अत्याधुनिक अमेरिकी हथियार मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यूएई के बाद बहरीन ने भी इजराइल के साथ राजनयिक संबंध कायम करने को हरी झंडी दिखाई है।

बहरीन के फैसले के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या सऊदी अरब भी जल्द ऐसा कदम उठाएगा? ऐसा होता है तो वह इजराइल के लिए शायद सबसे बड़ी जीत होगी। बहरीन के सुन्नी शासकों के सऊदी अरब से नजदीकी रिश्ते रहे हैं। यूएई और इजराइल के बीच समझौते को भी सऊदी अरब का मूक समर्थन रहा है। ट्रंप प्रशासन को उम्मीद है कि इजराइल के साथ ज्यादा से ज्यादा देश अपने रिश्ते सामान्य करेंगे, तो इससे फिलस्तीनियों पर शांति वार्ता में लौटने का दबाव बढ़ेगा। ये वार्ता बीते दस साल से अटकी पड़ी है। पिछले तीन साल में ट्रंप ने फिलस्तीनियों को दी जाने वाली मदद में कटौती कर दी थी, यरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी, इजराइली बस्तियों पर अमेरिका की लंबे समय से चले आ रही आपत्तियों को छोड़ दिया और मध्य पूर्व के लिए ऐसी योजना तैयार की जिसमें खुले तौर पर इजराइल का पक्ष लिया गया। अब ट्रंप उसी योजना को अपने प्रभाव का इस्तेमाल आगे बढ़ा रहे हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए आने वाली वैसीन को लेकर घमासान छिड़ा है। ट्रंप ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया है कि किसी तरह से अटूबर के अंत तक देश की एक बड़ी आबादी को कोरोना वायरस का टीका लग जाए। इसके लिए उन्होंने दुनिया में वैसीन बना कर रही छह कंपनियों के साथ 45 हजार करोड़ रुपये का सौदा किया है और एक सौ करोड़ डोज की खरीद का ऑर्डर किया है। सोचें, अमेरिका की आबादी 33 करोड़ है और ट्रंप सौ करोड़ डोज खरीद रहे हैं। उन्होंने इसकी घोषणा भी कर दी है कि तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले अमेरिका में टीके लगने शुरू हो जाएंगे। ट्रंप ने इसे अटूबर सरप्राइज का नाम दिया था। पर ऐसा लग रहा है कि अमेरिका की फार्मा लॉबी ट्रंप का खेल बिगाड़ रही है और उनके अटूबर सरप्राइज को फेल कर रही है। पिछले दिनों ब्रिटेन में वैसीन ट्रायल के दौरान एक वालंटियर की तबियत खराब हो गई थी। इस बहाने ट्रायल रोक दिया गया था और इसके तुरंत बाद नौ बडी फार्मा कंपनियों ने एक संकल्प जारी करते हुए कहा कि वे वैसीन लाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे और सारे मानक पूरे करने के बाद ही वैसीन लाएंगे। इसके बाद ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के ऊपर टीकाकरण की प्रक्रिया को सैबोटाज करने यानी बाधित करने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here