कोरोना वायरस की दवा बनाने का किया दावा

0
856

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों को ठीक करने की आयुर्वेदिक दवा तैयार हो चुकी है। यह दवा पतंजला योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने किया है। उन्होंने कहा है कि दवा पहले फेज में क्लिनिकिल ट्रायल पूरा हो चुका है। इसका 100 फीसदी रिजल्ट आया है। सैकडों मरीज इस दवा को लेने ठीक हुए है। 3-4 दिनों में ठीक हुए मरीजों के डेटा के साथ सारे सबूत दूनिया के सामने रखेंगे।

बालकृष्ण ने कहा, कोरोना जब फैलना शुरू हुआ था तो हमने वैज्ञानिकों की टीम को शोध पर लगा दिया था। वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने , उसे फैलने और ठीक करने को जड़ी बूटियों पर शोध कर पहचान की। उनको प्रोसेस को तैयार करने के बाद ट्रायल किया गया। सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ये दवा दी गयी इसका 100 फीसदी रिजल्ट आया। बालकृष्ण ने कहा कि 70 से 80 फीसदी मरीज महज 5-6 दिन में ठीक हो गए सभी मरीज दवा लेने के अधिकतम 14 दिन में ठीक हो गए ।

ऐसे सभी मरीज बाद में कोरोना नेगेटिव आए यहीं नही गंभीर मरीजों को भी यह दवा दी गयी और वह भी ठीक हो गए । मरीजों को कफ बुखार सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर दिक्कतों जैसी गंभीर समस्या भी ठीक हो गयी है। बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना का इलाज आयुर्वेद से 100 फीसदी संभव है क्लीनिकल ट्रायल में सफलता मिली है। अब क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल कर रहे हैं अभी तक इसमें भी सफल परिणाम मिलें हैं आने वाले 3-4 दिनों में हम इसका पूरा विवरण दूनिया के सामने सबूतों के पेश करेंगे ।

पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण जिस कोरोना संक्रमण की दवा खोज लेने का दावा कर रहे हैं, उसके लिए पूरी दुनिया के बड़े से बड़े वैज्ञानिक दिन-रात शोध कर रहे हैं। अगर बालकृष्ण का यह दावा सही होता है तो भारत समेत पूरी दुनिया के लिए यह बड़ी राहत की बात होगी। यही नहीं भारत और आयुर्वेद का डंका भी पूरी दुनिया में बजने लगेगा। अभी तक पूरी दुनिया में 77.39 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4.28 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अब भारत ही ऐसा देश है, जहां संक्रमण फैलने और इससे मरने वालों की रतार सबसे तेज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here