सदैव मुस्कुराने से होती जिंदगी

0
525

जिंदगी कुदरत की ओर से दिया गया हर जीवधारियों वह उपहार है, जो प्रत्येक को तो मिलती है, परन्तु उसका उपयोग हर कोई ढंग से नहीं कर पाता। बहुत लोग अपने खुशहाल जीवन को इसलिए छिपछिपकर जीना चाहता है कि कहीं उससे कोई आर्थिक सहायता न मांगले। इसलिए वह लोगों के सामने अपने जीवन को दयनीय बनाकर पेश करना चाहता है। वह समझता है कि दुखी होकर लोगों की सहानुभूति प्राप्त कर सकता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने दु:खी होने का अहसास नहीं होने देते। वह सदैव मुस्कुराहट वाले चेहरे के साथ अपने जीवन को दुनिया के सामने एक मिसाल के रूप में पेश करना चाहते हैं। ऐसे लोग कम आय में भी अपना जीवन यापान कर सकते हैं। उन लोगों की इच्छाएं उनके वश में होती हैं। ऐसे लोग दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं। इन लोगों की पहचान ये होती है कि हर परिस्थिति में वह भगवान का धन्यवाद करते रहते हैं। वह चाहते हैं कि उनसे किसी को कोई अहित न हों। उनका केवल एक ही उद्देश्य होता है कि वह मानव जाति की सेवा में अपना जीवन गुजार दें। उनके लिए ऊंच-नीच, धर्म व जाति का भेदभाव नहीं होता। उनके लिए मानव धर्म सर्वपरि होता है। जो लोग अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित करते हैं भगवान भी उनका प्रत्यक्ष या अप्रयक्ष रूप से सहयोग करते हैं। उन्हें इस बात का आभास होता रहता है जबकि दूसरे लोग जो उनकी महिमा को नहीं पहचान पाते उन्हें केवल एक आम आदमी ही समझते हैं। ऐसे महापुरुष कभी किसी से कोई मोह नहीं रखते वह केवल दूसरा का हित चाहते हैं। वह अल्प आय के कबावजूद अपना खुशहाल जीवन जीते हैं। ऐसे लोग जो अपना जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित कर देते हैं वह मृत्युउपरांत भी लोगों के हृदय में वास करते हैं। क्या यूं कहिए कि ऐसे लोग सदा के लिए अमर हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here