कोरोना नहीं ये मौत है
ये करता बहुत तांडव बहुत है
स्कूल, कॉलेज, उद्योग, धंधे दूनिया में सब बंद है,
कोरोना का फिर भी दूनिया में कितना भयानक सितम है,
लाखों लोग बेरोजगार, कंगाल, दूनिया में देखो हो गए है।।
कोरोना नही मौत है,
ये करता बहुत तांडव बहुत है।
कोरोना को देखो दूनियां में, कर रहा बहुत सितम है,
लोखों लोग मर गए दूनिया में, मौत का कैसा ये सितम है।
कोरोना का लक्षण बदलना, खतरनाक बहुत है,
कोरोना के आगे देखो, बसकि शक्त फेल है ।।
कोरोना नही मौत है
ये कोरोना नहीं ये मौत है
सोशल डिस्टसिंग अपनओं सब यही इसकी दवा है,
इसके आगे बदलाव हम, अमेरिका भी फेल है।
कोरोना बहुत शातिर शत्रु, छुपकर करता वार है,
संजय कहता इसके आगे, परमाणू बम फेल है ।।
कोरोना नहीं ये मौत है, शोर दूनिया में कोरोना का, मौत का ये खेल है,
कब्रस्तानों के सीन देखो लाखों के ढेर लगे है ।
कोरोना को हलका मत लेना, सारे देश फेल है,
इस दूनिया में रहना है तो शोसल डिस्टसिंग अपनाना है।
कोरोना नही ये मौत है।
ये करता बहुत तांडव बहुत है।
सोशल डिस्टसिंग अपनाओ सब यही इसकी दवा है,
इसके आगे बदलाव हम, अमेरिकी भी फेल है।
कोरोना भी बहुत शातिर शत्रु, छुपकर करता है वार,
संजय कहता है इसके आगे परमाणु बम भी फेल है ।।
कोरोना नहीं ये मौत है,
ये करता बहुत तांडव बहुत है।
शोर दूनिया में कोरोना का, मौत का ये खेल है,
कब्रिस्तानों के सीन देखो, लाखों के ढे़र लगे है।
कोरोना को हलका मत लेना, सारे देश फेल है,
इस दूनियां में रहना है तो सोशल डिस्टसिंग का पालन करना है।
कोरोना नही मौत है
करता बहुत तांडव है
—-संजय कुमार