पैर पसारता कोराना

0
415

सरकार ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच के अंतर को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सरकार का यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। अब दोनों डोज के बीच अब कम से कम 6 से 8 हते का अंतर होगा। फिलहाल दोनों के बीच का अंतर 28 दिन है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि यह फैसला कोवैक्सिन पर लागू नहीं होगा। एनटीएजीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला लिया जा रहा है, अब केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन पर राज्य सरकारों को अमल करना होगा। सरकार का दावा है कि अगर वैक्सीन का दूसरा डोज 6 से 8 हते के बीच दिया जाता है, तो यह ज्यादा असरदार साबित होगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले हते देश में कोरोना के केस में इससे पहले वाले हते की तुलना में 67 प्रतिशत बढ़े हैं, जो यह इस महामारी की शुरुआत से अब तक हर हते होने वाली बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा है। यानी इन दो हतों में नए केस का अंतर 1 लाख 4 हजार 674 रहा। इससे पहले पिछले साल जुलाई के आखिरी दो हतों में आए नए केस का अंतर 34 प्रतिशत रहा था, जो उस समय सबसे ज्यादा था।

देश में रोजाना नए केसों के साथ ही एटिव केसों में इलाज करा रहे मरीज, का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बीते 38 दिनों में एटिव केस में करीब 2 लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 11 फरवरी को देश में 1.33 लाख एटिव केस थे, उधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का संक्रमित होना आम लोगों में भय पैदा कर रहा है। गुजरात सरकार ने प्रदेश में सशर्त होली-धुलेटी मनाने की मंजूरी दी है। धुलेटी के दिन एक- दूसरे को रंग लगाने, भीड़ में होली खेलने पर प्रतिबंध रहने के संकेत दिए हैं। देश में अब तक 1.16 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.11 करोड़ ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.60 लाख ने जान गंवाई है। अब 3 लाख 31 हजार 671 मरीजों का इलाज चल रहा है। पंजाब के एसएएस नगर में पाबंदिया बढ़ा दी गई हैं। यह फिर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। सांस्कृतिक या सामाजिक कार्यक्रमों में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सोमवार को कोरोना के 145 नए केस आए। इनमें स्टूडेंट्स और उनके संपर्क में आए लोग शामिल हैं। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अहम बैठक बुलाई गई है।

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी को अगले आदेश तक बंद रखने की घोषणा की है। राज्य के मंत्री रविंद्र चौबे ने इसकी पुष्टि की है। कर्नाटक में 1,715 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 1, 048 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। मध्य प्रदेश में 1,322 लोग कोरोना संक्रमित मिले और छत्तीसगढ़ में 1, 000 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 241 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। तमिलनाडु में 1,289 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 668 मरीज ठीक हुए और 9 की मौत हो गई। हरियाणा में 867 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसी तरह राजस्थान दिल्ली में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है। इन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर है। यहां बाहर से आने वालों की जांच की जा रही हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से खौफ पैदा हो रहा है। टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में तेजी आ रही है। सरकार के प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए सरकारी अमले के साथ आम लोगों को भी कोविड के नियमों का पालन करते हुए अपना सहयोग देना चाहिए, ताकि कोरोना की चेन तोड़ी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here