26 दिस्मबर से डॉ. संजय सलिल जी महाराज के श्रीमुख से अमृतपान करें

0
383

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन महर्षि भृगु और च्यवण की पूण्य तपोभूमि गोह में स्व पं जगदीश द्विवेदी जी की पुण्य स्मृति में 26 दिसंबर, 2021 से 02 जनवरी 2022 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी अस्पताल) के सामने प्रो विरेन्द्र द्विवेदी के परिसर में किया जा रहा है।

भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के आयोजक प्रो. वीरेंद्र द्विवेदी ने बताया 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जलभरी का कार्यक्रम तथा देवहरा पुनपुन नदी घाट से यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद परम पूज्य डॉ. संजय सलिल जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा, जिसका प्रसारण सुभारती टीवी चैनल पर किया जा रहा है।

प्रसारण का समय-
26 दिसंबर को सायं 07 से रात्रि 09
27 दिसंबर से 31 दिसंबर को सायं रात्रि 05 से 08
01 जनवरी एवं 02 जनवरी को सायं रात्रि 04 से 08

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here