आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 7 जनवरी है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है। आप शनि एवं केतु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन बने रहेंगे। आप कल्पनाशील एवं स्वतंत्र विचारों के व्यक्ति होंगे। आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी। आपके जीवन में आकस्मिक परिवर्तन कई बार होंगे। आपकी याद्दाश्त श्रेष्ठ होगी। प्रतिकूल परिस्थतियों में आप आत्मसंयम बनाये रख सकेंगे। आप बात ही बात में दूसरों के मन की बात जान लेंगे। आपका जन्मतिथि सम्पर्क उच्चतरीय होगा। आपको जनसम्पर्क का लाभ मिलेगा। आप समनयानुसार अपने आपको ढाल लेंगे। आपसी सलाह के बावजूद आप जो भी निर्णय लेंगे वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होगा। आप एकान्त में रहना अधिक पसन्द करेंगे। आपकी रुचि संगीत में भी रहेगी। मौजमस्ती में आप अधिक समय नष्ट करेंगे। आपका कोई भी कार्य बाधापूर्वक सम्पन्न होगा। आप न तो किसी के अधीनस्थ रहेंगे और न ही कार्य करेंगे। जोखिम भरे कार्यों में भी आपका रुझान रहेगा। आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। जनकल्याण की भावना प्रबल होगी। कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में गुलाबी रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ कें केतवे नमः मास – जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत – मंगलवार वर्ष – 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन – रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार रंग – गुलाबी एवं पीला
दिनांक – 7, 16, 25 जन्मरत्न – लहसुनिया
अंक – 1, 2, 7 उपरत्न – लाजवर्त
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 जून से 25 जुलाई