आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 14 नवम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बुध है। आपका जन्मांक मिथुव राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह अधिपति ग्रह मंगल है। आप आजीवन मंगल एवं बुध ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे। आपका व्यक्ति दूसरों को सम्मोहित करने वाला होगा। आप चंचल प्रवृत्ति के दयालु व मिलनसार व्यक्ति होंगे। आप लगातार कार्य करते रहना पसन्द करेंगे। आप परिस्थितियों के अनुसार अपने आपको ढाल लेने में सक्षम होंगे। आपके मन मस्तिष्क में सदैव नये-नये विचार आते रहेंगे। आप किसी के दबाव में न तो रहेंगे और न ही कार्य करेंगे। स्वार्थगुण आपमें विशेष रूप से विद्यामान रहेगा। आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। आप आधुनिकता प्रेमी होंगे। कला-संगीत सौन्दर्य में विशेष रुचि रहेगी। आप स्वार्थ समय गंवाना पसन्द नहीं करेंगे। आपको अपने जीवन में मनोरंजन एवं यात्रा का भरपूर अवसर मिलेगा। आप कुछ ज्यादबाज प्रवृत्ति के होंगे। जिससे कभी-कभी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जीवन में प्रतिकूलता के समय अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुों का उपयोग अधिकतम करें। बुधवार के दिन हरे रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। गाय को मीठी रोटी नियमित रूप से खिलावें। शुद्ध शाकाहारी बने।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ बुं बुधाय नमः मास – जनवरी, मई एवं दिसम्बर
व्रत – बुधवार वर्ष – 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
दिन – रविवार, गुरुवार एवं शनिवार रंग – सफेद एवं हरा
दिनांक – 5, 14, 23 जन्मरत्न – पन्ना
अंक – 4, 6, 8 उपरत्न – एक्वामैरीन
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर