आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 19 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह सूर्य है। आपका जन्मांक सिंह राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप आजीवन बुध एवं सूर्य ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे। आप दृढ़ निश्चयी साहसी व स्वाभीमानी व्यक्ति होंगे। आपके जीवन में उतार-चढ़ाव के क्षण आयेंगे। लेकिन आप हर स्थिति में सामान्य रहेंगे। आप दैनिक जीवन में अनुशासन को ज्यादा महत्व देंगे। व्ययशील प्रवृत्ति के कारण आपके पास सदैव धन का अभाव रहेगा। आपका जनसम्पर्क उच्चस्तरीय होगा। आप आकर्षक प्रतिभा के धनी होंगे। आकर्षक व्यक्तित्व के कारण अपरिचितों को भी अपना मित्र बना लेंगे। आप कला-संगीत-सौन्दर्य प्रेमी होंगे। राजनैतिक-समाजिक क्षेत्र में किसी न किसी से सहयोग मिलता रहेगा। आप साधारण व सुरुचिपूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहेंगे। आपके निर्णय में दृढ़ता और आत्मविश्वास का समावेश रहेगा। आपमें उतावलापन अधिक रहेगा। आपमें दाय व सहयोग की भावना विशेष रूप से रहेगी। आप जो भी कहेंगे स्पष्ट शब्दों में कहेंगे। अपने दैनिक जीवन में सुनहरा एवं नारंगी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। लाल रंग की वस्तुओं का दान भी करें। लाल वस्त्र में गेहूं, लाल, फूल, तांबे का सिक्का दक्षिणा सहित दान में देवें। सदाचार का पालन करें। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ घृणि सूर्याय नमः मास – जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत – रविवार वर्ष – 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
दिन – रविवार, बुधवार एवं गुरुवार रंग – नारंगी, सुनहला एवं पीला
दिनांक – 1, 10, 19, 28 जन्मरत्न – माणिक्य
अंक – 2, 4, 7 उपरत्न – गार्नेट (तामड़ा)
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 22 मार्च से 28 अप्रैल , 10 जुलाई से 20 अगस्त