विजया एकादशी का व्रत करनेवाले को इस लोक में विजयप्राप्ति होती है और परलोक भी अक्षय बना रहता है। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है. विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन जो कोई भी व्यक्ति सच्ची निष्ठा के साथ पूजा और व्रत करता है उसे हर काम में विजय मिलती है, साथ ही शत्रुओं पर भी विजय प्राप्त होती है