आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 1 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह सूर्य है। आपका जन्मांक सिंह राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप आजीवन बुध एवं सूर्य ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे। आप कठोर अनुशासनप्रिय व्यक्ति होंगे। साथ ही आप चाहेंगे कि आपके अधिनस्थ लोग भी आपके अनुशासन का पालन करें। आप दृढ़ निश्चयी पराक्रमी एवं स्वाभिमानी प्रवृत्ति के व्यक्ति होंगे आप किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपना मित्र बना लेने में सक्षम होंगे। आप कुछ क्रोधी मिजाज के व्यक्ति होंगे। क्रोध की स्थिति में आप अपना अहित कर बैठेंगे। कला-संगीत-सौन्दर्य में आपकी विशेष रूचि रहेगी। आप भौतिक सुख सुविधा हेतु अधिक प्रयत्नशील रहेंगे। आपके जीवन में प्रगति बहुत धीमे गति से होगी। जन कल्याण की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा। आप समय के अनुकूल चलने में विश्वास करेंगे। दाम्पत्य जीवन आपका सामान्य रहेगा। आपको अपने इष्ट मित्रों व अधीनस्थ सहयोगियों में सहयोग मिलता रहेगा। सुख-सौभाग्य हेतु अपने कुल देवी-देवता एवं आराध्य देवी-देवता की पूजा-अर्चना करें। जीवन में सुनहरा एवं नारंगी रंग की वस्तुओं का प्रयोग करना लाभकारी रहेगा। इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। सदाचार का पालन करें। सामाज सेवा निष्काम भाव से करें। अहिंसा का पालन करें। भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ घृणि सूर्याय नमः मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत : रविवार वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73
दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार रंग : पीला, सुनहरा एवं नारंगी
दिनांक : 1, 10, 19, 28 जन्मरत्न : माणिक्य उपरत्न : गार्नेट
अंक : 2, 4, 7 जड़ी : बेल की जड़ दिशा : पूर्व
वर्ष का महत्वपूर्ण समय – 22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त