आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 26 जनवरी है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शनि है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है। आप आजीवन शनिग्रह से प्रभावी रहेंगे। आपके जीवन में अनेकों बार उतार-चढ़ाव के क्षण आयेंगे। हंसमुख स्वभाव के कारण अनजान व्यक्ति भी आपके सम्पर्क में आ जायेगा। आप उत्साही एकान्तप्रिय एवं परिश्रम व्यक्ति होंगे। आप अपना कार्य स्वयं करने में विश्वास करेंगे। आप ऊपर से कठोर होते हुए भी अत्यन्त कोमल एवं दयालु प्रवृत्ति के व्यक्ति होंगे। आपकी इच्छा सदैव ऊंचा पद एवं बड़ा व्यापार करने की होगी। आप सहज ही कुछ भी प्राप्त नहीं कर पायेंगे। इसके लिए आपको कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ेगा। आपमें ईष्या की भावना भी सहज ही कुछ भी प्राप्त नहीं कर पायेंगे। इसके लिए आपको कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ेगा। आपमें ईर्ष्या की भावना भी रहेगी। आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगा। मित्रों के लिए न तो आप एक बेहतर मित्र साबित होंगे लेकिन शत्रुओं के लिए आपके दिल में कोई स्थान नहीं रहेगा। आप कोई भी कार्य बिना प्रदर्शन की भावना से करेंगे। आप क्रोधी स्वभाव के होंगे। क्रोध ती अधिकता में आप अपना अहित कर लेंगे। कष्ट की स्थिति में अपने कुल देवी-देवता की अर्चना करें। अपने जीवन में हरा एवं नीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें। शनिग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। शुद्ध शाकाहार जीवनयापन करें। परोपकारी बने। आरोग्य व भाग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ शं शनैश्चराय नमः मास – जनवरी, अप्रैल एवं दिसम्बर
व्रत – शनिवार वर्ष – 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71
दिन – सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार रंग – हरा, नीला, काला एवं भूरा
दिनांक – 8, 17, 26 जन्मरत्न – नीलम
अंक – 2, 4, 6, 7 उपरत्न – नीली
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर