कोरोना वायरस के 22 और मरीज सामने आए, इटली के 16 पर्यटकों ने राजस्थान के 6 शहरों में फैलाया वायरस, आगरा के भी 6 लोगों को वायरस ने घेरा, बिहार में 100 की पहचान, होली का रंग भी फीका पड़ेगा, मोदी, योगी, शाह व केजरी ने होली से किया किनारा, चीन में संक्रमण घटा, ईरान ने 54 हजार कैदी रिहा किए, इटली में ओपेरा हाउस बंद
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर चीन में जहां अब कम होता जा रहा है वहीं दुनिया के बाकी देशों में बढ़ता जा रहा है। इटली व ईरान भी बेहद परेशान हैं। इटली में ओपेरा हाउस को पहली बार बंद करना पड़ा। ईरान ने भी अपनी जेलों में कैद 54 हजार कैदियों को रिहा कर दिया है। पोलैंड भी चपेट में आ गया है। समय रहते देश के सभी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग ना कराने की वजह से भारत में भी ये बीमारी तेजी से फैलती जा रही है। बुधवार को इटली के 16 पर्यटकों के अलावा आगरा के 6 लोगों में कोरोना वायरस के लक्ष्ण मिले हैं जिससे भारत के आगरा, नोएडा, बुलंदशहर, जयपुर, हैदराबाद व दिल्ली एनसीआर में दहशत बढ़ती ही जा रही है। भारत में अब तक कोरोना के शिकार मरीजों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस का असर होली के त्यौहार पर भी पड़ता नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में ना जाने का फैसला किया है। बुधवार को भारत में दहशत का कारण इटली से भारत घूमने आया 26 लोगों का ग्रुप बना है। इनमें से 16 में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इन्हें घुमाने वाला ड्राइवर भी वायरस से संक्रमित है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि ग्रुप के सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। पड़ताल में पता चला कि इटली के 26 पर्यटकों का दल राजस्थान के 6 जिलों में 8 दिन तक घूमा। इस दौरान ये लोग 6 होटलों में ठहरे। इन सभी होटलों के कमरे सील कर दिए गए हैं। होटल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि इन होटलों में किसी अन्य व्यक्ति को कमरे न दिए जाएं। इन पर्यटकों के संपर्क में आए होटल के स्टाफ व अन्य लोगों को 28 दिन तक सर्विलांस में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मोदी-केजरी का इंकार: वैसे तो सभी इससे ना घबराने की बात कह रहे हैं लेकिन वायरस की वजह से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। वह इस बार होली मिलन के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को विशेष बैठक बुलाई और उसमें हालात की समीक्षा की। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी होली मिलन समारोहों में नहीं शामिल होने का ऐलान किया और लोगों को भी भीड़भाड़ भरी जगह से बचने की सलाह दी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से अपील की है कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। हाथों को बार-बार धोते रहें। उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा व कोरोना वायरस की वजह से मैं और सभी विधायक होली नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एन 95 मास्क पर्याप्त हैं।
मथुरा पर भी असर: उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में होली का जश्न यहां शुरू हो चुका है और इस दौरान बड़ी संख्या में न सिर्फ देश बल्कि विदेश से लोग आपस में कई तरह की होली खेलते हैं। ऐसे में क्या कोरोना का डर इस साल होली के जश्न को फीका करेगा, आने वाले दिनों में इस पर नजर रहने वाली है। बुधवार को लठ्ठमार होली मनाई गई। फिलहाल जश्न पर किसी भी तरह का असर देखने को नहीं मिला है। लोग पूरे हर्ष के साथ उत्सव में मग्न हैं। विदेशी पर्यटक भी हर साल की तरह भारत के रंगों का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं।
नोएडा के सेंपल फेल: बुलंदशहर के जिस कारोबारी की वजह से दिल्ली, एनसीआर, बुलंदशहर और आगरा में हड़कंप मचा उसका अभी इलाज जारी है। इस मरीज की संगत में आए नोएडा के 6 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस के टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं, लेकिन सभी को 14 दिन तक विशेष निगरानी में रखा जाएगा। कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अगर लक्षण विकसित होते हैं तो दोबारा जांच की जाएगी। सरकार और प्रशासन नजर बनाए हुए है, घबराने की जरूरत नहीं है।
आगरा के सैंपल पोजिटिव: आगरा के डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 6 लोगों में कोरोना का लक्षण मिला है. इस वजह से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया है। इसके अलावा पिछले महीने इटली से आए 7 सदस्यों को 14 दिनों के लिए आगरा में ही अपने घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है।
बिहार में 100 की पहचान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि कोविड-19 को लेकर देश में जारी अलर्ट के बीच बिहार में अब तक 100 से अधिक कोरोना वायरस के संदिग्धों की पहचान की गई है। इनमें से 26 मरीजों ने इस वायरस को लेकर रखे जाने वाले पर्यवेक्षण के समय को पूरा भी कर लिया। अन्य मरीजों पर नजर रखी जा रही है। राजधानी पटना के साथ-साथ गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी खास नजर रखी जा रही है।
जेब में सेनेटाइजर: कोरोना का डर अब भारत में स्कूल से संसद तक पहुंच चुका है। जहां संसद में नेता मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ को सेनेटाइजर लेकर आते भी देखा गया। स्कूल के भी ऐसे ही हालात हैं। डर की वजह से स्कूलों को बंद भी किया गया। सांसद नवनीत राणा मास्क पहनकर आईं।
नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट: यूपी में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद बलरामपुर में नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। नेपाल से आने जाने वालों पर कडी निगरानी रखी जा रही है। सीमापार से आने वाले लोगो की विधिवत चेकिंग की जा रही है साथ ही सीमा पर तैनात एसएसबी को भी पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है।
एयरपोर्ट पर जांच: डीजीसीए ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दक्षिण कोरिया, जापान और इटली से आने वाले विमान डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया से होकर गुजरें। यह प्रक्रिया दूसरी यात्रा के लिए यात्रियों के उसमें चढऩे से पहले पूरी की जाए।
डॉक्टरों के पास तक मास्क नहीं : दावे तो हर तैयारी के किए जा रहे हैं लेकिन आलम यह है कि सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों के पास जरूरी मास्क नहीं है और वे कपड़े का मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं जो वे आमतौर पर करते हैं। दिल्ली -एनसीआर में भी सर्जिकल और एन 95 मास्क की कमी की खबर सामने आ रही है।
मंत्री का दावा: वैसे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि दिल्ली को सुरक्षित बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा है कि 25 अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार हैं, जिनमें 19 सरकारी अस्पताल हैं और 6 प्राइवेट अस्पताल हैं। उन्होंने ये भी बताया कि करीब 3.5 लाख एन95 मास्क का इंजताम कर लिया गया है।
पांच देशों पर बैन: स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रैवल अडवाइजरी जारी की जिसके तहत 3 मार्च को या उससे पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के उन नागरिकों को जारी नियमित वीजा या ई-वीजा निलंबित कर दिया जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है।
तेलंगाना में अलर्ट: हैदराबाद में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद तेलंगाना और कर्नाटक सरकार ऐक्टिव हो गई है। हैदराबाद के महिंद्रा हिल्स में एक इंजिनियर के कोरोना का संक्रमित पाए जाने पर लोगों में खौफ है। लोग या तो अपने घरों में ही रह रहे हैं या फिर सड़कों पर मास्क के साथ निकल रहे हैं । केरल सरकार ने एयरपोर्ट, बस डिपो और रेलवे स्टेशनों में निगरानी करने का फैसला किया है।
यूपी का दंपति ओडिशा में भर्ती: सिंगापुर के एक मालवाहक जहाज पर काम करने वाले भारतीय दंपति को मंगलवार को ओडिशा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीन से ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पहुंचने के बाद पुरूष को हल्का बुखार होने के कारण यह कदम उठाया गया है। दंपति उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये लोग 1 मार्च को परादीप पहुंचे हैं।
महाराष्ट्र में कोई मरीज नहीं: महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में मुंबई और पुणे में 6 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का कहना है कि राज्य में अभी तक संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के 34 लोग ईरान में फंसे हुए हैं जहां संक्रमण बेहद खतरनाक तरीके से फैल रहा है।
मीडिया से जानकारी: केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी रेडियो व टीवी चैनलों से अपील की कि वे ट्रैवल अडवाइजरी को प्रचारित करें। इसमें कहा गया है, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऐसे संदेशों के प्रसार में हमेशा अग्रणी रहा है क्योंकि यह देश में लोगों तक पहुंच के लिए एक शक्तिशाली माध्यम है।
नौसेना ने टाला 40 देशों संग अयास: भारतीय नेवी ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ सावधानी बरतते हुए अपने मल्टी-नेशन नौसैनिक अभ्यास मिलन 2020 को टाल दिया।
मास्क चोरी: कोरोना वायरस ने लोगों के भीतर इतना खौफ पैदा कर दिया है कि अपनी जान बचाने को कुछ भी करने को तैयार दिख रहे हैं और इसका एक नजारा फ्रांस में देखने को मिला। इस यूरोपी देश के दक्षिणी शहर मार्से के एक अस्पताल से दो हजार सर्जिकल मास्क चोरी कर लिए गए।
ब्रिटेन में सैनिटाइजर की डिमांड: ब्रिटेन में हैंड सैनिटाइजर की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है। यह खुलासा मंगलवार को रिटेल रिसर्च कंपनी कैनटर की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ। इसके मुताबिक, इस साल बिक्री 255 फीसद बढ़ी है।
ईरान में हजारों कैदी रिहा: ईरान ने अपने यहां की जेलों में इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 54 हजार से ज्यादा कैदियों को अस्थाई तौर पर रिहा कर दिया है। इस बीच ईरान के 23 सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
परीक्षण को लैब बनेगी: ईरान में फंसे भारतीयों का परीक्षण करने के लिए वहीं पर एक लैब बनाई जाएगी। साथ ही अब विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। पहले सिर्फ 12 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की बात कही गई थी।
चीन ने निकाला तोड़:चीन ने कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों को एक दवा इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो वायरस का असर कम कर सकती है। इस दवा का नाम टोसिलीज़ुमाब है।
अमेजन ने प्रोडट हटाए: अमेजन ने जानकारी दी है कि उसने 10 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स को हटा दिया है, जो कोरोना वायरस के बारे में भ्रामक दावे कर रहे थे।