9 मई का राशिफल

0
515
आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

मेष – ग्रहस्थिति अनुकूल, स्वजनों-परिजनों से विचार-विमर्श, समस्या का समाधान, महत्वपूर्ण उपलब्धि, चिन्ताएं कुछ कम होने को बौद्धिक विकास।।

वृषभ- योजना साकरा, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, सुयश की प्राप्ति, राजनैतिक गतिविधियों की ओर रुझान, मौजम्सती के निमित्त अधिक व्यय।।

मिथुन- निराशा का समापन, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, सुसमचार से खुशी, स्तर को बनाये रखने के लिए व्यय, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम उपस्थित।।

कर्क- कार्य-व्यापार में निराशा, योजना अधूरी, विचारों में उग्रता दूसरों की गलतफहमी के शिकार, यात्रा विफल, मित्रों-परिजनों से आपसी मतभेद।।

सिंह – कार्य सिद्धि का प्रयास सार्थक, आर्थिक लाभ, सुसमाचार की प्राप्ति, धन सम्पत्ति का समला सुलझने की ओर, जीवनसाथी से सामंजस्य, आय के नवीन स्त्रोत।।

कन्या- विनियोजित धन का प्रतिफल, धर्म में आस्था, पत्नी के स्वास्थ्य के प्रति चिंता कुछ कम, राजनीतिक पक्ष से लाभान्वित, किसी के माध्यम से उपलब्धि।।

आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

तुला- नवयोजना पर कार्यारम्भ, धनागम का मार्ग प्रशस्त, इच्छित प्राप्ति में बाधा समाप्त, मेल-मिलाप में रुचि, कर्ज की अदायगी का प्रयास, परोपकार में प्रवृत्ति।।

वृश्चिक – संकल्प विकल्प की स्थिति, व्यावसायिक निराशा, विश्वासघाच ती अशंका, स्पष्टवादिता घातक, निजी प्रतिभा का सदुपयोग करने से वंचित।।

धनु- व्यवसाय में उन्नति, स्वजनों-परिजनों के माध्यम से कुछेक मसला हल, सुख के जरूरी साधन, सुलभ, बकाए धन की प्राप्ति, बौद्धिक क्षमता का विकास।।

मकर- परिस्थितियां सुधार पर, शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, वैवाहिक जीवन संतोषजनक, आपसी सौहार्द, समाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि।।

कुंभ- समय भाग्य के अनुकूल, साहसिक प्रयास प्रगति पर, आकांक्षित सिद्धि में अनुकूलता, सामाजिक कृत्यों में अभिरुचि, मानसिक शान्ति, आनंद की अनुभूति।।

मीन – कार्यों में गतिरोध, पारिवारिक वातावरण असंतोषजनक, भौतिक सुक में न्यूनता, सहयोगियों के गतिविधियों से मानसिक कष्ट, व्यर्थ भ्रमण, खर्च से परेशान।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here