9 दिसम्बर का राशिफल

0
383

मेष – आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी परफॉर्मेंस में सुधार होगा। सीनियर आप से खुश रहेंगे। निजी जीवन में खुशी भरा दिन रहेगा। जीवनसाथी से रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा।आपको कुछ परेशानी होगी। किसी तीसरे व्यक्ति का आपके रिश्ते में हस्तक्षेप करना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों को ससुराल से किसी बात पर तनाव मिल सकता है।

वृष – आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। प्रेम जीवन में खुशी भरे पल की अनुभूति होगी। जीवनसाथी से कुछ समस्याएं आएंगी। उनकी सेहत बिगड़ सकती है। उनका मूड भी खराब होगा। कोशिश करें कि उन्हें मना पाएं। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया है। भाग्य की प्रबलता आपके कामों में मदद देगी। इनकम बढ़ने से मन में हर्ष की भावना रहेगी।

मिथुन – आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में फायदा मिलेगा। ऐसा कोई सौदा आपके हाथ लग सकता है, जो आपको फायदा पहुंचाए। हल्के खर्चे होंगे। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा, लेकिन ज्यादा भागदौड़ से बच कर रहे। सेहत बिगड़ सकती है। निजी जीवन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे। ससुराल के लोगों से भी अच्छी बातचीत होगी। प्रेम जीवन में रोमांस की बढ़ोतरी होगी।

कर्क – आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। ट्रैवलिंग में समय गुजरेगा। कुछ दोस्तों के साथ भी घूमने फिरने जाना हो सकता है। इनकम में बढ़ोतरी मन में हर्ष की भावना दिमाग में कॉन्फिडेंस देगी। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे। आपसी समझदारी से भविष्य की किसी योजना को लेकर निवेश कर सकते हैं। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है। ट्रांसफर की संभावना बन रही है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने प्रिय के बर्ताव से थोड़ी निराशा हो सकती है।

सिंह – आज का दिनमान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। परिवार में तनातनी का माहौल रहेगा, जिससे आप कुछ उदास होंगे। अच्छा खाना खाने का मन करेगा। निजी जीवन सामान्य रहेंगे। जीवन साथी से झगड़ा होने के योग बन रहे हैं। सावधानी रखें। प्रेम जीवन सामंजस्य पूर्ण रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा है। किसी कानूनी झमेले में पड़ने से बचें।

कन्या – आज का दिनमान आपके लिए बेहतरीन रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपकी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाएंगे। उनसे आपको उत्तम लाभ भी मिलेगा। भाग्य की सहायता से कार्य में सफलता मिलेगी। भाई बहनों से कोई कहासुनी हो सकती है। परिवार में कोई फंक्शन हो सकता है। घर में लोगों का आना जाना लगा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज का दिन संतुष्टि देगा। अपने प्रिय से संबंध मजबूत होंगे। शादीशुदा लोग भी अपने गृहस्थ जीवन को लेकर आश्वस्त रहेंगे।

तुला – आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप काफी व्यस्त भी रहेंगे। सेहत के प्रति उदासीनता आप को बीमार कर सकती है। खाने-पीने में परहेज ना रखने से सेहत बिगड़ सकती है। मन में खुशी की भावना तो आएगी, लेकिन खुलकर जाहिर नहीं कर पाएंगे। निजी जीवन में इसकी कमी महसूस होगी। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन बिताने वालों को अपनी बात ना कर पाने का अफसोस होगा। काम के सिलसिले में आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी।

वृश्चिक – आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी और खर्चों में तेजी दोनों साथ साथ चलेंगे, लेकिन फिर भी आपके पास पैसे की कमी नहीं आएगी। महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति से मन हर्षित होगा। सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए आपको सबसे ज्यादा ध्यान इसी पर देना होगा। निजी जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में तनाव बढ़ेगा। प्रेम जीवन में आपका प्रिय किसी बात पर आपको गुस्सा दिखा सकता है। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहें। इसके लिए शादीशुदा लोगों को प्रयास करना चाहिए। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया है, लेकिन अपने सीनियर के लिए कुछ बुरा ना कहें।

धनु – आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने काम पर आपका पूरा ध्यान रहेगा, जिसकी वजह से आपने काम में अच्छे नतीजे पाएंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। प्रॉपर्टी का लाभ मिलेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। खर्चे भी होंगे। कुछ धार्मिक कामों पर भी खर्च होंगे। परिवार में धन की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। दांपत्य जीवन तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरेगा, जबकि प्रेम जीवन में आज का दिन रोमांस का होगा

मकर – आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। किसी लंबी ट्रैवलिंग की प्लानिंग हो सकती है। घरवालों के साथ घूमने जाने या अपने प्रिय के साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आज का दिन अच्छा है, लेकिन अपने काम से काम रखो।इघर उधर की बातों में समय व्यर्थ ना करें। वरिष्ठ अधिकारी आपके काम पर ध्यान देंगे। इनकम ठीक-ठाक रहेगी। आप अपनी उत्तम कार्य कुशलता और मजबूत कॉन्फिडेंस से हर काम को अच्छे से करने की कोशिश करेंगे। सेहत में सुधार रहेगा। दांपत्य जीवन सामंजस्य पूर्ण रहेगा, जबकि प्रेम जीवन में भी आज का दिन उत्तम है।

कुंभ – आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव के साथ-साथ आर्थिक चुनौतियां आपका ध्यान अपनी ओर खींचएंगी। काम के सिलसिले में आज भागदौड़ से भरा दिन रहेगा। काफी व्यस्तता रहेगी, जिसकी वजह से आपके बीच मन मुटाव भी हो सकता है। फिर भी आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा। घर में कुछ चुनौतियां आपका इंतजार करेंगी। शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी से घर के खास मुद्दों पर खुलकर बात करेंगे, तो अच्छा होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान मध्यम है।

मीन – आज का दिन मान आपके लिए अच्छा है। जीवनसाथी के साथ संबंध बढ़िया रहेंगे। उनकी बात मान कर कुछ नया करने की सोचेंगे। प्रेम जीवन के लिए भी दिनमान अच्छा है।
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here