7 अप्रैल का राशिफल

0
361
आपका आज का राशिफल

मेष – पॉजिटिव – आप अपने दांपत्य जीवन में अच्छा समय महसूस करेंगे और आपके जीवन साथी को उनके कार्य क्षेत्र में कोई उपलब्धि प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाएगी। इस दौरान आप अपने मित्रों से निकटता का अनुभव करेंगे और उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे।

नेगेटिव – आर्थिक लाभ प्राप्ति को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं। कामकाज के क्षेत्र से अच्छा लाभ हो सकता है फिर भी आर्थिक रुप से परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। अनावश्यक यात्रा की वजह से धन व्यय होने की संभावना बन रहे हैं।

लव – यदि आप किसी तरह के महत्वपूर्ण बातों को साझा करना चाहते हैं तो भी आपको इंतजार करना चाहिए। यदि किसी तरह का कोई काम-काज से संबंधित वार्तालाप करना चाहते हैं तो भी आपको इंतजार करना चाहिए।

व्यवसाय – आर्थिक स्थितियों को लेकर तनाव उत्पन्न होने की संभावना बन रही है। यदि आपने किसी को कोई धन दिया हुआ है तो वह प्राप्त करने में आपको मशक्कत करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य – अपने पार्टनर का स्वास्थ्य आपके लिए प्राथमिकता है।

भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 3

वृष– पॉजिटिव – धन संचय करने का प्रयास सफल हो सकता है। करियर के दृष्टि से स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं और समय के अनुसार पद पोजीशन प्राप्ति का योग अच्छा बन सकता है। कार्य व्यवसाय की दृष्टि से स्थितियां अनुकूल रहने की संभावना बन रही है।

नेगेटिव – मानसिक अशांति तथा तनाव पूर्ण स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में आर्थिक रुप से केयरफुल रहना आपके लिए बहुत अच्छा और उपयोगी हो सकता है।

लव – में समभाव रखने का प्रयास आपके प्रेम-संबंध को बेहतर दिशा दे सकती है। इस समय में आपके दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं।

व्यवसाय – यदि आप किसी को धन देने का मन बना रहे हो तो विचार त्याग दें। क्योंकि धन का आदान-प्रदान करना आपके लिए नुकसान दायक होगा। आर्थिक रूप से आप तनावग्रस्त हो सकते हैं।

स्वास्थ्य – किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निस्तारण करना आपके लिए बेहतर हो सकता है।

भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 7

मिथुन – पॉजिटिव – भवन वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त होने की संभावना अच्छी बन रही है। स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। आपके भाई बहनों के लिए समय अनुकूल रहेगा और यात्रा के दौरान भी आपको अनेक अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे और आपके लिए सफलता का मार्ग खुलेगा।

नेगेटिव – भाग्य अच्छा साथ दे सकता है परंतु कामकाज को लेकर विवाद भी उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में सावधानी अनिवार्य है। दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। अनावश्यक किसी न किसी कारणवश विवाद उत्पन्न हो सकता है।

लव – जीवनसाथी का सहयोग तथा जीवनसाथी से संबंध बेहतर हो सकते हैं। घरेलू संबंधों के साथ साथ काम काज के क्षेत्रों में भी संबंध बेहतर हो सकते हैं तथा सहयोग भी प्राप्त हो सकते हैं।

व्यवसाय – आपका मन विचलित रहता है। किसी भी कार्य को लेकर गंभीर नहीं हो पाते। जिसको लेकर कार्य व्यवसाय में समस्याएं उत्पन्न होती हैं और आपका प्रयास सफल होने में वक्त लगता है।

स्वास्थ्य – शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को महसूस कर सकते है।

भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: 3

कर्क – पॉजिटिव – संतान पक्ष तथा प्रेम संबंध को लेकर स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। यदि आप शिक्षार्थी है तो शिक्षा की दृष्टि से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। किसी तरह की कोई तैयारी कर रहे हैं तो उसने कामयाबी मिल सकती है।

नेगेटिव – जीवनसाथी से संबंध खराब हो सकते हैं। शत्रु पक्ष हावी हो सकता है। अतः शत्रु से उलझने का प्रयास न करें। यदि किसी तरह का कोई विवाद चल रहा हो तो उसे आपसी रजामंदी से समाप्त करने की कोशिश करें। अन्यथा आगे चलकर परेशानियां उत्पन्न कर सकता है।

लव – इस समय आप अपने बारे में सोचेंगे और आत्मनिरीक्षण करेंगे। नए रिश्तों में आगे बढ़ने के लिए भी यह वक्त आपके पक्ष में है फिर चाहे वो दोस्ती हो या रोमांस।

व्यवसाय – आपका आत्मविश्वास समय पर कार्य नहीं करता जिससे आपको परेशानियां उत्पन्न होती हैं। यदि आप किसी भी कार्य को आत्मविश्वास के साथ करें और पूर्ण जिम्मेदारी भी दिखाएं तो आपको अच्छी कामयाबी प्राप्त हो सकती है।

स्वास्थ्य – स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है।

भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 8

सिंह – पॉजिटिव – धार्मिक क्रियाकलापों पर खर्च के रूप में सामने आएगा और कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता प्राप्ति का समय होगा। मातृ पक्ष के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे।

नेगेटिव – पिता के साथ संबंध खराब हो सकते हैं तथा माता-पिता से सहयोग कम प्राप्त होने की संभावना बनती हैं। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताजनक स्थिति हो सकती है। राजनीतिक क्षेत्र में पकड़ कमजोर हो सकती है।

लव – जहां तक ​​आपके भावनात्मक पहलू की बात है, तो प्रेम की शारीरिक विशेषताएं प्यार की आपकी परिभाषा को नियंत्रित करती हैं। जूनून, सेक्स और अंतरंगता आपके लिए बहुत मायने रखते हैं।

व्यवसाय – आपके अंदर यह क्षमता है जो आप अपने कार्यों को सुचारु ढंग से कर सकते हैं। परंतु आत्मविश्वास की कमी के कारण कुछ समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जिसको लेकर आप परेशान हो सकते हैं।

स्वास्थ्य – आपका कोई परिजन सेहत संबंधी चुनौती से गुज़र सकता है जिसके कारण आपको पुनर्वसन केंद्र या अस्पताल में जाना पड़ेगा।

भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 9

कन्या –पॉजिटिव – अपने मन में छुपे कुछ कलात्मक विचारों को आप दूसरों के सामने प्रकट करेंगे अर्थात आपका कलात्मक रूप सामने आएगा। इसका प्रयोग करके आप अच्छा धन अर्जित भी कर पाएंगे। उच्च शिक्षा में आपके लिए परिणाम आशा अनुरूप रहेंगे।

नेगेटिव – राजनीतिक लाभ के लिए पुरजोर कोशिश करने पड़ सकते हैं तभी आपको कामयाबी मिल सकती है। अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। जरूरत से ज्यादा जनसंपर्क साधने की जरूरत पड़ेगी तभी आपको कामयाबी अच्छी मिल सकता है।

लव – आवश्यकता पड़ने पर अपने पार्टनर तक पहुंचें और उससे मदद लेने में संकोच न करें। आप दोनों अपनी सेक्स लाइफ या निजी समस्याओं के बारे में बात करें और उन्हें कैसे दूर करने के बारे में चर्चा करें।

व्यवसाय – यदि आप नौकरी करते हैं तो नौकरी में पद पोजीशन प्राप्ति के दृष्टि से अच्छा रहेगा तथा आपके इष्ट मित्रों से संबंध और सहयोग प्राप्त हो सकते हैं।

स्वास्थ्य – स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय आपके लिए श्रेष्ठ है।

भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1

तुला – पॉजिटिव – धन अचल संपत्ति प्राप्ति के दृष्टि से स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। कारण प्रॉपर्टी खरीदने के प्रबल योग बनेंगे और यदि आप इस मामले में पहले से ही कोशिश कर रहे हैं तो आपकी कोई डील फाइनल हो सकती है। परिवार के लोग दिल खोलकर ख़ुशियों का स्वागत करेंगे।

नेगेटिव – साहस और पराक्रम के साथ-साथ पोजीशन प्राप्त होने की संभावना में विलंब हो सकता है। क्योंकि बुध और शुक्र कुंभ राशि में संचार कर रहे हैं जो पद पोजीशन प्राप्ति में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। किसी भी तरह के महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ करना या महत्वपूर्ण बैठक जारी करना वर्जित रहेगा।

लव – इस समय किसी रिश्ते का अंत आवश्यक है। जहाँ ज़रूरत हो, वहां कूटनीति से चीज़ों को हल करने का प्रयास करें। इसे अपने अवसरों को विकसित करने के अवसर के रूप में देखें।

व्यवसाय – राजनीतिक लाभ प्राप्त होने की संभावना सामान्यत: ठीक है। राजनीतिक लाभ प्राप्ति के लिए आपको हरसंभव पुरजोर प्रयास करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य – इस समय आप अपने जीवन के सच्चे बॉस हैं, जो हर पल का मज़ा ले रहा है और खुल कर जी रहा है।

भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 5

वृश्चिक – पॉजिटिव – आपको अपने घर पर समय बिताना काफी सुकून देगा और साथ में मानसिक रूप से तरोताजा बनायेगा। इसका सीधा प्रभाव आपके काम पर पड़ेगा और आप अधिक एकजुटता के साथ अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

नेगेटिव – इस दौरान आपको अपने करीबियों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है तथा विरोधियों से भी तनाव उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में अपने आपको सुरक्षित रखने का प्रयास करें। यदि किसी तरह का कोई वाद विवाद है तो उसे निपटाने का प्रयास सफल हो सकता है।

लव – आपका दांपत्य जीवन थोड़ा तनावपूर्ण स्थितियों में हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त न होने से पारिवारिक स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखने का प्रयास में आपके लिए बेहतर फलदायक हो सकता है।

व्यवसाय – अभी आप रचनात्मकता और दृष्टिकोण से भरपूर हैं। दूसरे लोग आपकी योग्यता की तारीफ़ करेंगे और इस मूल्यांकन का परिणाम पदोन्नति और वेतन में वृद्धि हो सकता है।

स्वास्थ्य – आप ऊर्जा से भरपूर हैं व प्यार और हंसी आपकी प्राथमिकता है।

भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 9

धनु – पॉजिटिव – भाग्य आपका अच्छा साथ दे सकता है। गोचर कह रहा है जो राजनीतिक लाभ के लिए प्रयास करने पर सफलता प्राप्त हो सकती है। शत्रु पक्ष के साथ स्थितियाँ और बेहतर हो सकती हैं। जिस किसी कार्य को करेंगे उस कार्य में कामयाबी प्राप्त होने की संभावना बन रही है।

नेगेटिव – संतान पक्ष तथा प्रेम संबंध को लेकर भाग दौड़ तथा तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। संतान की पढ़ाई-लिखाई में धन व्यय होने की संभावना तथा संतान प्राप्ति संतान के किसी भी कार्यों से धन व्यय होने की संभावना बन सकती है।

लव – यदि आप किसी कामकाज को लेकर या अन्य तरह के किसी भी महत्वपूर्ण बातों को साझा करना चाहते हैं तो इस समय में कर सकते हैं। परंतु अनावश्यक बातों को साझा करना आवश्यक नहीं है।

व्यवसाय – कार्य व्यवसाय से संबंधित अच्छे धन उपार्जन का योग बन रहा है। कार्य व्यवसाय से संबंधित या नौकरी इत्यादि से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।

स्वास्थ्य – मानसिक अशांति तथा तनावपूर्ण स्थितियों में घर परिवार में समय व्यतीत करना पड़ सकता है।

भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 3

मकर – पॉजिटिव – आप अभी विशेष ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता है लेकिन इसका सम्बन्ध आपके अतीत में किये गया कामों से है। अपनी आय को बढ़ाने के विचार आपको नयी राह दिखा सकते हैं।

नेगेटिव – भवन वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्ति में विलंब हो सकता है। यदि आप गाड़ि या घर लेना चाह रहे हैं तो कोई न कोई व्यवधान उत्पन्न होने के कारण विलंब हो सकता है। क्योंकि मंगल वृष राशि में दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं।

लव – प्रयत्न एसा करे कि जिससे आप दोनों का आपसी सामंजस्य बेहतर हो और एक-दूसरे के कामकाज के क्षेत्रों में भी सहयोग प्राप्त हो सके।

व्यवसाय – आर्थिक स्थितियां आपकी बेहतर रहने वाली हैं। आर्थिक लाभ के लिए आपका प्रयास सफल हो सकता है। यदि आप किसी तरह के नए कार्य व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।

स्वास्थ्य – स्वास्थ्य की दृष्टि से स्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हो सकती हैं।

भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 6

कुंभ – पॉजिटिव – अपने साहस पर भरोसा रखें क्योंकि कोई निर्णय लेते समय आप जोखिम महसूस करेंगे। अपने मार्गदर्शन के लिए आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि का सहारा लें। किसी बुजुर्ग, खास कर दादा जी का ख्याल रखें जिन्हे अभी आपकी आवश्यकता हो सकती है।

नेगेटिव – घरेलू मामलों को अभी आपके समय और ध्यान की ज़रूरत है। आपका अच्छा भाग्य सही दृष्टिकोण और प्रभावशाली क्षण में सही निर्णय लेने पर निर्भर करता है। करियर में परिवर्तन की पहले से ही संभावना है।

लव – प्रेम संबंध को लेकर भागदौड़ तथा तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्हें खुश रखने का हर संभव प्रयास कर सकते हैं परंतु फिर भी अनावश्यक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

व्यवसाय – यदि आप नौकरी करते हैं और साथ साथ कोई अन्य व्यवसाय करना चाहते हैं तो इस माह में कर सकते हैं। आपको उसके लिए अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है।

स्वास्थ्य -आज का दिन आपके लिए तनावपूर्ण हो सकता हैं।

भाग्यशाली रंग: गेरुआ, भाग्यशाली अंक: 4

मीन – पॉजिटिव – आप अपने साथियों और सहकर्मियों के साथ बातचीत, सम्पर्क, गतिविधि आदि को बढ़ाएंगे। इससे आपको नए कौशल को हासिल करने या मौजूदा कौशल में सुधार करने के प्रयास करने में मदद मिलेगी। यह अवधि आपके पक्ष में है लेकिन सबकुछ आपके दृष्टिकोण और ज्ञान पर निर्भर करता है।

नेगेटिव – काम की जिम्मेदारियां से ब्रेक ले कर आराम और मनोरंजन के लिए समय निकालें। ऑफ़िस की राजनीति तनावपूर्ण हो सकती है, जिससे गड़बड़ी और अनावश्यक प्रतिस्पर्धा पैदा होगी। खुद को तनाव से दूर रखें और अपने रचनात्मक विचारों को निखारने के लिए कोई स्थान ढूंढे।

लव – आपको अपने प्रेमी/प्रेमिका से मधुर संबंध बनाए रखने के लिए तथा उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपको भागदौड़ और मेहनत करना पड़ सकता है।

व्यवसाय – कार्य व्यवसाय के दृष्टि से स्थितियां काफी अच्छी रहने वाली है। क्योंकि गुरु और शनि एक साथ गोचर कर रहे हैं जो आर्थिक दृष्टि से और करियर के दृष्टि से काफी अच्छे रहेंगे।

स्वास्थ्य – किसी भी तरह के जल से संबंधित बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं।

भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here