5 फरवरी का राशिफल

0
153

मेष
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा, क्योंकि आज नौकरी कर रहे जातकों को कार्य क्षेत्र में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जो उनको अत्यधिक प्रिय हो, जिसके कारण उनका मन प्रसन्न होगा व उसमें उन्हें अपने साथियों का सहयोग भी भरपूर मात्रा में मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जिसके कारण उनकी समस्या का समाधान भी होगा, लेकिन आज आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए यदि आज ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।

वृष
आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए होगा। आज आप अपने दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज आपको आपका व्यापार में फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आप अपनी संतान की कुछ अनचाही इच्छा की प्राप्ति भी कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई प्रसन्नतादायक समाचार सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आपके मन में हर्ष होगा। आज यदि आप साझेदारी में किसी व्यापार को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन बेहतर रहने वाला है। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।

मिथुन
आज आपको अपने क्रोधी स्वभाव में बदलाव लाना होगा, नहीं तो यह क्रोध आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ देगा व आपके पारिवारिक रिश्तो में भी खटपट हो सकती है, इसलिए आज आपको अपने स्वभाव में बदलाव लाना होगा। यदि आज आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करें, तो भी आपको क्रोध नहीं करना है, नहीं तो आपका कोई जरूरी कार्य लंबे समय के लिए टाल सकता है। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के वरिष्ठ सदस्यो से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को व परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बना सकते हैं।

कर्क
आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज आप जिस भी कार्य को करने का मन अथवा योजना बनाएंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आज आपको अपने धन का निवेश भी दिल खोलकर करने में फायदा होगा। जो लोग संतान के भविष्य के लिए धन को संचय करने की सोच रहे हैं, उन्हें एफडी अथवा लॉटरी आदि में धन का निवेश करना बेहतर रहेगा। आज आपको अपने किसी परिजन के ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जिन जातकों का अभी कुछ समय पहले विवाह हुआ है, उनको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, क्योंकि आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पुरानी बात पर सोच विचार कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने किसी परिजन की ओर से भी सलाह मशवरा लेना पड़ सकता है। यदि आपका अपने भाई बहनों से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो उसमें भी आज सुधार होगा। यदि आज आपके पिताजी को अकस्मात कोई स्वास्थ्य समस्या होगी, तो उसमें सायंकाल तक सुधार होने की पूरी उम्मीद है। आज आप अपने कुछ अकस्मात खर्चों के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन वह आपको मजबूरी में करने ही पड़ेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कोई उपहार भेंट कर सकते हैं।

कन्या
आज का दिन राजनीति से जुड़े लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज उनके हाथ कोई बेहतर अवसर अथवा कोई बड़ा धन लाभ प्राप्त हो सकता है। आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। यदि आज आप व्यवसाय की किसी नई योजना को लांच करें, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें। जो लोग पिछले समय से किसी बीमारी से ग्रस्त है, उनके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने किसी सहपाठी से मदद लेनी पड़ सकती है।

तुला
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है। यदि आपके परिवार में कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आज फिर से वह सिर उठा सकती है, जिसके कारण आप और परेशान रहेंगे और कार्य क्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज ध्यान देना होगा कि उन्हें जो कार्य सौंपा जाएगा, उसे ध्यान मग्न होकर करें, नहीं तो आपको अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। यदि आज आपके परिवार के वरिष्ठ सदस्य आपसे किसी कार्य को करने के लिए मना करें, तो उसमें आपको उनकी बात मानना बेहतर रहेगा। जो लोग किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वह उसके लिए आज आवेदन कर सकते हैं।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यात्रा के लिए लाभदायक रहेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आपका अपने किसी परिजन पर किया हुआ भरोसा काम में आएगा, क्योंकि आज आपको समय पर उनसे आपको मदद मिल सकती है। आज आप अपना कुछ धन दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी सत्संग, जागरण आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। जो लोग अपनी संतान के विवाह में आ रही समस्या के कारण परेशान हैं, तो उसमें भी आज सुधार होगा।

धनु
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है, क्योंकि आप अपनी संतान को कहीं बाहर पढ़ाई करने भेज सकते हैं, जिनके लिए आप जरूरतों के सामान की खरीदारी करने में व्यस्त रहेंगे। आज व्यस्तता के कारण आप अपने जरूर कुछ जरूरी कार्य को आगे के लिए भी टाल सकते हैं। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से लटका हुआ है, तो आज उसमे आपको जीत मिल सकती है, जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए बेहतर रिश्ते आ सकते हैं। आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन रहेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे, क्योंकि व्यापार में आज आपको लाभ के अवसर मिलते रहेंगे।

मकर
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपके व्यापार में अकस्मात कोई ऐसी डील फाइनल होगी, जिस पर आपको यकीन नहीं होगा,व आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती भी मिलेगी, जिसके कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आज आपको परिवार के किसी सदस्य की शिक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है। आज आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए उत्सुक रहेंगे और जिन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार के लोगों के लिए भी आसानी से समय निकालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज यदि आपने पहले कभी अपने धन का निवेश सट्टेबाजी में किया था, तो आज वह आपको दोगुना होकर मिल सकता है। छोटे व्यापारियों को आज बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा, नहीं तो उनका वह धन डूब सकता है, इसलिए आज यदि जोखिम उठाए, तो भी किसी वरिष्ठ सदस्य की सलाह से ही उठाएं। आज का दिन आपको अपने भाइयों से भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं, जो लोग किसी परिवार के सदस्य के खराब व्यवहार के कारण परेशान हैं, तो उसमें भी आज उन्हें सुधार देखने को मिलेगा।

मीन
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि यदि वह विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो वह आज आवेदन कर सकते हैं। आज आप आपने कारण कुछ कामों को आगे के लिए टाल सकते है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपका कोई कानूनी कार्य लम्बे समय के लिए टल सकता है। व्यापार कर रहे लोगों के सामने असमंजस की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन वह अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उससे बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है, इसलिए आज उनको अपनी आंखें खुले रखकर कार्य करना बेहतर रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here