30 जनवरी का राशिफल

0
577

मेष – आज के दिन विदेश से संबंधित कार्य सफलता से पूरे होंगे। परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ चिंता का विषय बन सकता है। लव लाइफ में कुछ तनाव रह सकता है। ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध होंगे। यदि आप व्यापार करते हैं, तो उसमें आज कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। छात्रों को आज अपनी मनपसंद जगह पर एडमिशन मिलने की उम्मीद है और दोस्तों के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। घर के लिए कुछ जरूरी सामान की खरीदारी भी करनी पड़ सकती है।

वृष – आप आज अपने पिताजी के स्वास्थ्य का विशेष रुप से ध्यान रखें, उन्हें किसी भी तरह के संक्रमण से दूरी रखने को कहे। परिवार का कोई सदस्य आज आपको खुशी की खबर सुना सकता है। संपत्ति का अच्छा विकास होगा। आपके कार्यक्षेत्र में यदि कोई महिला मित्र हैं, तो आज उनके सहयोग से आप कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे और आपका आत्मबल बढ़ेगा। आपके भाई का साथ आज आपके काम आएगी, जिससे आपका व्यापार उन्नति करेगा।

मिथुन – आज के दिन यदि आप अपने कैरियर में कुछ बदलाव की सोच रहे हैं, तो अभी समय अनुकूल नहीं है, इसलिए कोई भी काम करने से पहले अपने पिता व जीवन साथी से सलाह जरूर ले। आज आपके किसी परिचित व्यक्ति की सहायता से आपका अटका हुआ पैसा आपको मिल जायेगा। लव लाइफ में आप के सम्मान में वृद्धि होगी और छोटे बच्चों के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे। यदि पारिवारिक संपत्ति में कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज खत्म होगा और व्यापार में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय सफल होंगे।

कर्क – आज का दिन विवाह योग्य जातकों लिए शुभ समाचार लेकर आया है और मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी। आज के दिन यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं, तो उसमें आपको आपने अधिकारियों का समर्थन प्राप्त होगा और आपके कुछ पुराने मित्र भी समर्थन देंगे। यदि आपकी कुछ पिछली समस्याएं आपको परेशान कर रही थी, तो आज आपको उन से मुक्ति मिलेगी। छात्रों के लिए शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

सिंह – आज आप अपने कुछ मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। यदि आज के दिन आपके कुछ कार्य अधूरे पड़े हैं, उनके लिए आज आपको महापौर करनी पड़ सकती है। छात्रों को अधिक मेहनत से काम करने की जरूरत पड़ेगी। जीवन साथी से आपके संबंध मधुर होंगे। परिवार के खर्चे नियंत्रण नियंत्रण में रहेंगे। आपके छोटे भाई को उन्नति मिलेगी, जिससे सबका मन खुश होगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज नगद धन की कमी हो सकती है, इसलिए किसी भी तरह के लेनदेन से बचने की कोशिश करें।

कन्या – आज का दिन आपके रोजगार के क्षेत्र के स्थानों से छुटकारा दिलाएगा। यदि आपको अपने किसी भाई-बहन की चिंता थी, तो आज वह खत्म होगी, जिसमें माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा और आपका मन प्रसन्न चित्त हो जाएगा। यदि आप निवेश करना चाहते हैं, तो आज का दिन सही नहीं है। निवेश करने से बचें। आज आप अपनी लव लाइफ का खुलासा अपने परिवार में कर सकते हैं, जिससे आपके पारिवारिक वातावरण में तनाव हो सकता है।

तुला – यदि छात्र आज के दिन किसी प्रतियोगिता के परीक्षा की तैयारी में लगे हैं तो उनको कठोर मेहनत की आवश्यकता होगी आपको आज के दिन घर परिवार के हुजूर सदस्यों से टकराव मोल लेना सही नहीं होगा आप के कारोबार में वृद्धि होगी और आपके विचारों से वहां का माहौल सकारात्मक रहेगा आज धर्म-कर्म के कार्य में आपका मन लगेगा आप दोस्तों के साथ तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम भी बना सकते हैं।

वृश्चिक – आज अपनी लव लाइफ में आपको ऊर्जा नजर आएगी आपके व्यापार में उन्नति के साथ-साथ आज आपको आपके पद की गरिमा भी बढ़ जाएगी आप लोगों को छोटा छोटा मोटा लेना-देना चुका देने के बावजूद भी आपके धन कोष में कमी नहीं आएगी आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों का ध्यान रखेंगे छात्रों को अपने अध्यापकों का सहयोग मिलेगा और वह अपने सभी कार्य पूरे करेंगे आज के दिन की स्थिति या आपके पक्ष में नजर हो होती आ रही हैं।

धनु – आज आपको अपनी पारिवारिक संपत्ति से लाभ मिलेगा, लेकिन आज परिवार के किसी खास सदस्य के स्वास्थ्य में कमी आ सकती है, जिससे परिवार का वातावरण तनावपूर्ण सकता है। संतान से कोई खुशी की खबर सुनने को मिल सकती है। आज आपकी आर्थिक लाभ की स्थिति उत्तम बनी हुई है, निवेश के लिए बहुत बढ़िया समय है और नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो भाग्य आपका साथ देगा।

मकर – आज परिवार के सदस्य आपकी बातों से बहुत प्रभावित होंगे और उनको अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। यदि आज आप अपने आलस्य को त्याग देंगे, तो आपको कार्य क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार मिलेगा, जिससे आपके भविष्य की उन्नति होगी। एक्सरसाइज व योग करने का आपको अच्छा परिणाम दिखेगा। छोटे सदस्यों के साथ आपका बहुत मन लगेगा और आप आज उनके लिए कुछ गिफ्ट खरीद कर भी ला सकते हैं।

कुंभ – आज के दिन राजनीति में काम करने वाले लोगों के लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। छात्रों को शिक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उनके गुरु जन उनकी मदद करेंगे, जिससे वे राहत भरी सांस ले सकेंगे। यदि आपके कुछ शत्रु है, तो आज आपको से राहत मिलेगी।आज आपके अपने पिताजी से संबंध सुधर जाएंगे और आप अपनी लव लाइफ में उत्साह और उमंग महसूस करेंगे।

मीन – आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज कुछ विपरीत हालातों की वजह से मन निराश हो सकता है। कुछ जरूरी खर्चे भी सामने आएंगे, लेकिन आपके घर के वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग घर के माहौल को ठीक रखने में सहायक रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। आज किसी भी तरह का निवेश आपको हानि पहुंचा सकता है। आज आपके मित्र व आपकी पर्सनल लाइफ आपको मानसिक शांति प्रदान करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here