30 जून का राशिफल

0
231
आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

मेष – कार्य सिद्धि का प्रयास सार्थक, कुछेक समस्याएं सुलझने की ओर , श्रेष्ठजनों से अनुकूलता ,मौज-मस्ती के निमित्त अधिक व्यय, कर्ज की अदायगी ।।

वृषभ- अभिलाषा की पूर्ति, आशानुकूल घटनाएं घटित, संतान पक्ष से चिंता में कमी ,राजनैतिक पक्ष से लाभान्वित ,अध्यवसाय में रूझान ,दाम्पत्य सुख ।।

मिथुन- स्वास्थ्य में शिथिलता , जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, नव उत्तरदायित्व क निभाने में मुश्किलें, आय की तुलना में व्यय की अधिकता ।।

कर्क- योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील, आत्म संयम से कार्यों में प्रगति का सिलसिला ,वैवाहिक अड़चनें समाप्त, मनोविनोद के अवसर सुलभ।।

सिंह – व्यवसायिक प्रगति हेतु विचार विमर्श शुभ, भावनाओं का उदय, विरोधी परास्त ,अपने स्तर को बनाये रखने के लिए व्यय ,वैवाहिक अड़चनें समाप्त।।

कन्या – परिस्थियों में सुधार, आर्थिक स्थिति में सुधार, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि, प्रतियोगिता में सफलता, मौज मस्ती में अधिक व्यय।।

तुला- कार्यों में बाधा, जोखिम से हानि संभव, एकाग्रता का अभाव, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य, आपसीजनों से अनबन, शारीरिक मानसिक कष्ट ।।

वृश्चिक – अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, विशिष्ट जनों से सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, किसी विवाद का समापन, आहार -विहार में नवीनता, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता ।।

धनु- निराशा का समापन ,सारीरिक कष्ट में कमी, समझदारी से लिया गया निर्णय हितकर, लाभ, जीवनसाथी से सामंजस्य ,राजनीतिक गतिविधियों में वृद्धि।।

मकर- सोचे हुए कार्य प्रगति की ओर, उच्चाधिकारियों से अपेक्षित सहयोग ,कठिनाइयों का निराकरण, धन की प्राप्ति, दाम्पत्य जीवन मधुर, यात्रा सुखद ।।

कुंभ- शारीरिक व मानसिक कष्ट, कार्यों में बाधा, समस्या से तनाव, विचारों में उग्रता, अशांति ,परिवार में अनावश्यक खर्च, किसी से विश्वासघात की आशंका।।

मीन – वाक्पटुता से संकल्पसिद्धि का प्रयास, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, भौतिक सुख के साधन उपलब्ध, विवाद का निर्णय पक्ष में, चित्त प्रफुल्लित ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here