29 मार्च का राशिफल

0
352
आपका आज का राशिफल

मेष – गणेशा कहते हैं कि इस हफ्ते आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। इसी पाजिटिविटी के बल पर आप कोई बड़ा रिस्क लेने की तैयारी में हैं। यही नहीं इस रिस्क के लिए आप अपनी जिंदगी का जुआं भी खेल सकते हैं, पर ऐसा न करें तो बेहतर होगा, क्योंकि किसी भी जीत को आप तभी सेलिब्रेट कर सकते हैं, जब आप खुद पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जी रहे हों। कुल मिलाकर अपनी सीमाओं में रहकर भी आप अगर किसी मंजिल को पाने की कोशिश करेंगे, तो उसे पा सकने में कामयाब हो सकते हैं। सिर्फ सच्ची मेहनत आपका साथ देगी और गणेशा भी आपके साथ हैं।

वृष – इस हफ्ते आपका ज्यादा से ज्यादा वक्त योगा और मेडिटेशन में बीतेगा। ये वो समय होगा, जब आप खुद को जानने की कोशिश करेंगे। गणेशा का आशीर्वाद आपके साथ है। ये वक्ते आपके लिए एक स्टेबल फेज साबित होगा। वर्कप्लेस पर आप कामयाबी के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है। यही वो पल और कार्य होगा, जिसकी मदद से आप अपनी प्रतिभा को साबित कर पाने में सफल हो सकेंगे। आप अपने डेली रूटीन में कुछ छोटे-मोटे बदलाव लाना चाहते हैं। ऐसा है, तो अपने फैसलों के साथ आप आगे बढ़ सकते हैं। गणेशा आपके साथ हैं।

मिथुन – आप जिंदगी का असल अनुभव प्राप्त करने के लिए किसी लॉन्ग ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। यही नहीं, दूसरों की मदद करके आप सोसायटी में खुद के जरिए एक नया एग्जाम्पल सेट करना चाहते हैं। आप दया और प्रेम से भरे हुए हैं। ऐसे में दूसरों की मदद करके आप खुद को भी एक तरह से संतुष्ट करने का काम करेंगे। सप्ताह के मध्य् में जीवन में कुछ रोचक मोड़ और बदलाव भी आएंगे, लेकिन ये आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। गणेशा कहते हैं कि आपके द्वारा किए गए सभी नेक कार्य ईश्वर तक आपके पहुंचने का रास्ता होते हैं। इस पथ पर आगे बढ़ते रहें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

कर्क – आपका जीवन कई मायनों में ट्रांसफॉर्म होने जा रहे है। इस दौरान आप कुछ नए दोस्तों से मिलेंगे। उनसे मिलकर आपको जिंदगी का एक डिफरेंट और बेहतर अनुभव प्राप्तत होगा। आप पॉजिटिव एनर्जी के धनी हैं और आपकी यही एनर्जी इस सप्ताह आपके बहुत काम आने वाली है। इसी के बल पर आप अपने आसपास के लोगों में पॉजिटिविटी का संचार कर पाने में सक्षम हो पाएंगे। आपकी ये मदद आपकी सोसायटी की इस समय बड़े पैमाने में मदद करने का काम करेगी। गणेशा भी आपके इस कार्य में आपकी पूरी-पूरी मदद करने के लिए तैयार हैं। कर्त्‍तव्यनिष्ठा के साथ आगे बढ़ते रहें

सिंह – गणेशा कहते हैं कि कई तरह के नए अनुभव आपकी जिंदगी को एक नई दिशा में ले जाने का काम करेंगे। इस दिशा में आप खुद में कई तरह के बदलावों को भी नोटिस करेंगे। यही नहीं, आपके परिचित भी आपमें आए इन बदलावों को महसूस करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ कुछ बढ़ सकता है। नए कोलैब्रेशन हो सकते हैं, जो आर्थिक रूप से आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। हां, इस दौरान आप ढेर सारा पैसा कमाने में कामयाब होंगे, पर उसी के साथ खर्चे भी बढ़ेंगे, इनसे बचकर रहें। वर्ना आगे की जरूरतें प्रभावित होंगी।

कन्या – आप जिंदगी की रेस में बहुत तेजी के साथ दौड़ रहे हैं। इस दौरान प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में आप बेहद बेहतरीन अंदाज में सामंजस्य बैठा पाने में कामयाब होंगे। यही नहीं, किसी एक लक्ष्य को पाने के लिए आप इस समय जबरदस्त मेहनत के दौर से भी गुजर रहे हैं, पर आपका ये साहस और मेहनत दोनों ही काफी काबिल-ए-तारीफ है। ये साबित करता है कि किसी भी काम को लेकर आप कितना सीरियस हो सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं। गणेशा आपके साथ हैं, ऐसे ही आगे बढ़ते रहें। आपको कामयाबी जरूर मिलेगी। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी।

तुला – आपके जीवन में इस सप्ताह नए प्यार का आगमन होने वाला है। इस पल के साथ आपकी लाइफ में बहुत अच्छे, और हसीन बदलाव आएंगे। आपको ऐसा एहसास भी होगा कि आपकी जिंदगी में कोई आपका ख्याल रखने वाला आ गया है। गणेशा कहते हैं कि ये वक्त आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त होगा। वर्कप्लेस की बात करें, तो रोजाना के कार्य सामान्य रूप से चलते रहेंगे। कभी-कभी आप ऐसा फील करते हैं कि आप अपने किए गए कार्यों के मुताबिक अपनी पहचान नहीं बना पाते। आपकी ये शिकायत आपकी जिंदगी अब पूरा करने वाली है। किसी बड़ी खुशखबरी के लिए तैयार रहें।

वृश्चिक – इस हफ्ते आपके ऊपर कई अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियों का बर्डन आएगा। इस दौरान दुनिया भर के अलग-अलग लोगों से आपकी मुलाकात होगी। वैसे यही सब कुछ ऐसे कार्य और जिम्मेदारियां होंगी, जो आपकी जिंदगी को बदलने और एक नया मोड़ देने का काम करेंगी। नए असाइमेंटस को लेकर आप ट्रैवल भी कर सकते हैं, पर अगर ऐसा है इस ट्रैवलिंग के दौरान अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें। इसी के साथ अपने पीछे अपने परिवार पर भी पूरी नजर बनाए रखें और उनके भी स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें। वर्ना खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

धनु – इस दौरान वक्त पूरी तरह से आपके फेवर में है। आपका समय ट्रैवल, मीटिंग, कॉन्फ्रेंसेस, इंटरव्यूज, ट्रिप्स , कॉन्टे्क्टस, कम्युनिकेशन, कॉरेस्पोंडेंस और कॉन्ट्रैक्ट्स के बीच बीतेगा। जाहिर सी बात है कि ऐसे में आप काफी व्यस्तत भी रहेंगे और आपके व्यक्तित्‍व में निखार भी आएगा। ये आपके जीवन का और आपसे जुड़े हर रिश्ते का एक एक्सिपलेंट टाइम होगा। आप जब नए लोगों से मिलेंगे, तो उसी दौरान आप अपने पुराने दोस्तों से भी टच में बने रहेंगे। याद रखें कि इस दौरान अगर आपके पास कोई अपॉर्च्युनिटी आती है, तो उसको हाथ से न जाने दें। इसका आपको बड़ा फायदा मिलेगा।

मकर – गणेशा कहते हैं कि आपमें एक अच्छा इंसान बनने की पूरी क्षमता भी है और चाह भी। ऐसे में अगर आपने फैसला लिया है कि अपने जीवन की कुछ बुराइयों को इस समय छोड़ देंगे, तो उन फैसलों पर अमल करने का ये एकदम सही वक्त है, पर इस वक्त आपको ही अपनी मदद करनी होगी, क्योंकि इस राह पर आपको काफी मुश्किलें भी फेस करनी पड़़ेंगी, इन मुश्किलों को अगर चुनौतियां समझकर आप पार कर गए तो आगे आने वाले समय में आपकी बड़ी जीत होगी। गणेशा इस बदलाव के समय में आपके साथ हैं। आप हिम्मत न हारें और इस बदलाव का स्वागत करें।

कुंभ – इस हफ्ते आप अपनी जिंदगी के एक लकी फेज में एंट्री करने वाले हैं। आप कुछ अजनबियों की मदद करेंगे और उनके साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करेंगे। आप पिछले लंबे समय से अपने सामने खड़ी ढेरों उपलब्धियों की तरफ घूरकर देख रहे हैं, पर उनकी तरफ कदम बढ़ाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। इस समय आप अगर थोड़ी सी हिम्मत कर लेंगे, तो जरूर सफलताओं को अपने सामने पाएंगे। आपने अपनी पर्सनल और डॉमेस्टिक लाइफ में ढेरों उपलब्धियों पर जीत हासिल की है, इस बार कुछ अन्य उपलब्धियां भी आपका इंतजार कर रही हैं।

मीन – नए लोगों से आपकी मुलाकात अक्सर होती है और अगर आप एरोगेंट नहीं हैं या आप में ईगो प्रॉब्लम नहीं है तो आपने उन लोगों से अब तक बहुत कुछ सीखा होगा। ऐसा है, तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद दौर होगा। गणेशा कहते हैं कि अगर आप अपनी जिंदगी के कुछ उददेश्यों को बदल देंगे, तो कई पॉजिटिव बदलावों को भी महसूस करेंगे। अब आप खुद इस बात को समझते होंगे कि यहां किस तरह के बदलावों की बात की जा रही है। इसी की मदद से आप अपनी जिंदगी में आई कई बाधाओं को तोड़कर आगे बढने में कामयाब हो सकेंगे। वर्कप्लेस पर कोई बड़ी जीत हासिल होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here