18 नवम्बर का राशिफल

0
334

मेष – आज का दिन अच्छा रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा और आज आपको अपने परिवार से सहायता मिलेगी, जिससे आपको अच्छे लाभ मिलेगे। आपकी खुशी में वृद्धि होगी। लंबी ट्रैवलिंग के योग बन रहे हैं, लेकिन ट्रैवलिंग के दौरान कुछ परेशानियां हो सकती हैं। उनका ध्यान रखेंगे, तो ट्रैवलिंग से भी लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन खुशी से व्यतीत होगा और दांपत्य जीवन बिता रहे लोग अपने जीवन साथी के साथ अगले वर्ष की कुछ प्लानिंग करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा, लेकिन आपके ट्रांसफर के योग चल रहे हैं। स्वास्थ्य नरम रहेगा।

वृष – आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मन में बहुत सारी बातें एक साथ चलेंगे, जिससे आप मानसिक तनाव मे रहेगे। शरीर में थकावट कमजोरी महसूस होगी, जिसकी वजह से कुछ दिक्कत हो सकती है। उसका ध्यान रखना जरूरी होगा। अपने खानपान पर भी ध्यान दें। पैसों के मामले में दिन कमजोर है। निवेश करने से बचें। शादीशुदा जीवन में जीवन साथी के सहयोग में कमी आएगी। उन्हें रिश्ते में कुछ बोरियत महसूस होगी, तो उन्हें कहीं घुमाने ले कर जाने की प्लानिंग करें। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। समाज में आपका नाम होगा। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव रहेगा। आज काफी भागदौड़ रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे।

मिथुन – आज का दिन सावधानी भरा रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आज कुछ अच्छे असाइनमेंट हाथ में आ सकते हैं और यदि इन पर सही से काम करेंगे, तो आपको बहुत फायदा होगा, लेकिन बिजनेस पार्टनर से तनातनी भी हो सकती हैं, इसलिए बेहद सोच समझकर किसी काम में हाथ डालें। यदि नौकरी पेशा है, तो दिनमान अनुकूल रहेगा और आपके विरोधी शांत रहेंगे। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपकी जीत होगी। प्रेम संबंध बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन सेहत सामान्य रहेगा। शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थी से संतुष्ट नजर आएंगे।

कर्क – आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है क्योंकि सेहत बिगड़ सकती है। पेट संबंधित परेशानी हो सकती है। गैस की शिकायत भी परेशान कर सकती है। आज आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। कुछ बेवजह के खर्चे भी सिर आ सकते हैं। लंबे लिंग के योग बन सकते हैं। इससे आपका खर्चा बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज अनुकूलता से भरा रहेगा और जीवन साथी के साथ गलतफहमी को दूर करने का आज अच्छा दिन है। आपसी बातचीत करें। आपको अच्छा महसूस होगा। परिवार के लोग भी पूरी तरह से सहयोग करेंगे। किसी बात को लेकर परिवार के बुजुर्ग आप से नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुशनुमा महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छा है।

सिंह – आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप संतान की प्रगति से संतुष्ट नजर आएंगे, लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। शादीशुदा जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा। जीवन साथी पूरी तरह से आपके साथ नजर आएंगे, जिससे आपको स्वयं पर गर्व होगा। यदि आप किसी प्रेम संबंध में है, तो आज का दिन थोड़ा कमजोर है। आप उनको खुश करने की कोशिश करेंगे और बदले में आप से नाराज हो सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें। कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। काम के लिए अच्छा रहेगा। आपके व्यवहार का असर आपके काम को बढ़िया बनाएगा।

कन्या – आज का दिनमान अनुकूल है। पारिवारिक जीवन से संतुष्टि मिलेगी। परिवार की जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटेंगे। घरेलू काम भी कुछ कर सकते हैं, लेकिन इसी काम में ज्यादा व्यस्त रहने के कारण ऑफिस का काम पिछड़ सकता है। अपने विरोधियों से निश्चिंत रहें, लेकिन साथ काम करने वालों से अच्छा बर्ताव करें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज खुशहाल रहेगा। जीवनसाथी प्यार से भरी भाषा बोलेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपनी क्रिएटिविटी से अपने प्रिय के लिए कुछ खास करेंगे, जिससे आपकी लव लाइफ में नई ऊर्जा आ जाएगी।

तुला – आज ट्रेवलिंग करने से बचना ठीक होगा। परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आपको बहुत नियंत्रण से बोलना होगा। कुछ कड़वे शब्द मुंह से निकल सकते हैं। परिवार में तनाव बढ़ सकता है। सावधान रहना जरूरी होगा। माता-पिता का सहयोग रहेगा। उनके आशीर्वाद से काम बनेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश रहेंगे, तो यह आपके साथ अधिकांश समय रहेगा। इससे आपको खुशी मिलेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में तनाव महसूस करेंगे। इसके बावजूद भी आप खुशी के लम्हे तलाश ही लेंगे।

वृश्चिक – सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा। आज सही खान-पान पर ध्यान दे नहीं, तो पेट दर्द हो सकता है या एसिडिटी की समस्या हो सकती हैं। पारिवारिक सहयोग से कामों में सफलता मिलेगी। आज वाहन चलाने से बचना चाहिए। जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया गिफ्ट ला सकते हैं। वह अपने जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए पूरे प्रयास करेंगे। काम के सिलसिले में दिन अच्छा है। आप अपने प्रयासों से काम को बढ़िया बनाएंगे। प्रशासन का भी सहयोग मिलेगा।

धनु – आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपको अपने कामों में बहुत गंभीरता से मन लगाते हुए काम करना आप के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अच्छा लगेगा, लेकिन किसी काम को लेकर आप असमंजस में रहेंगे, इसलिए अपनी प्राथमिकता निश्चित करके ही काम करें। वरना आपसे कुछ महत्वपूर्ण करवा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। कहीं से आर्थिक लाभ हो सकता है। शादीशुदा लोग अपने ग्रहस्थ जीवन को लेकर उत्साहित रहेगे। जीवन साथी से आपके नजदिकिया स्पष्ट रूप से बढ़ेगी प्रेम जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। अकेले ट्रैवलिंग करना आपको खुशी देगा। परिवार का माहौल भी आपके पक्ष में रहेगा। काम के सिलसिले में आज बहुत मेहनत करेंगे।

मकर – आज का दिन कुछ कमजोर रह सकता है। खर्चों को देखेंगे तो थोड़ी टेंशन हो सकती है क्योंकि उनमें बढ़ोतरी होगी। शादीशुदा जीवन खुशी से भरा रहेगा, लेकिन जीवन साथी को किसी काम से जाना पड़ेगा और आपको उनकी कमी महसूस होगी। मानसिक रूप से आज थोड़ा तनावग्रस्त रहेंगे। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। आप आज पुराने पेंडिंग पड़े कामों को भी नही निपटायेगे। परिवार में किसी की बीमारी पर खर्च हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय के गुस्से का सामना करना पड़ेगा, लेकिन थोड़ी देर बाद उनका गुस्सा गायब भी हो जाएगा।

कुंभ – आज का दिन आपके लिए बढ़िया है। पैसों की आवक होगी। जिससे आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी। आपके अटके हुए काम भी पूरे होने लगेंगे और ऑफिस में आपका बॉस भी आपसे कुछ नजर आएगा। आपको कोई अच्छा इंसेंटिव या पद मिल सकता है। काम के सिलसिले में दिन बढ़िया है। इसके लिए अपनी तरफ से कोई कमी ना छोड़े। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुशी महसूस करेंगे और अपना प्यार अपने जीवन साथी से जाहिर करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग हल्की-फुल्की नोकझोंक के बाद अपने प्रिय से प्यार और मोहब्बत की बातें करेंगे, जिससे आज का दिन आपके लिए रोमांटिक हो जाएगा। ट्रैवलिंग के लिए दिन अच्छा है।

मीन – आज आपको आपकी मेहनत का फल मिलेगा। आपने जो अब तक मेहनत की है। आज उसकी भरपाई होगी और आपको कोई बढ़िया खबर मिल सकती है। आपके बॉस की नजर में आप की वैल्यू बड़ी है। उन से आपके संबंध भी अच्छे होंगे और वह कोई ऐसी बात कर सकते हैं, जो आपके पक्ष में जाएगी। परिवार का माहौल थोड़ा परेशानी जनक हो सकता है, लेकिन कोई चिंता की बात नहीं होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अच्छे पल बिताने का मौका मिलेगा और अपने प्रिय के साथ सुकून के साथ समय बिताएंगे। कहीं बाहर खाना भी खा सकते हैं। शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थ जीवन में निश्चिंत रहेंगे और आज कहीं पार्टी में जाने का मौका मिल सकता है। आज आपके हाथ कहीं से पैसा आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here