17 जुलाई का राशिफल

0
326

मेष – पॉजिटिव – विद्यार्थियों को अपनी प्रतियोगी संबंधी परीक्षा में उचित परिणाम मिलेंगे। आज सपने साकार करने का दिन है इसलिए खूब मेहनत से काम करें। कहीं पूंजी निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो तुरंत कर दीजिए। भाइयों के साथ भी कुछ लाभकारी परिस्थितियों पर विचार-विमर्श होगा।

नेगेटिव – आलस की वजह से किसी भी काम करने का प्रयास ना करें क्योंकि इसकी वजह से कुछ कार्यों में विलंब हो सकता है। योजनाओं को क्रियान्वित करते समय कुछ दुविधा की स्थिति रहेगी, इसके लिए नजदीकी व्यक्तियों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

व्यवसाय – व्यावसायिक दृष्टि से दिन उत्तम है। कुछ बाहरी स्रोतों से चल रही बातचीत का आज उत्तम परिणाम सामने आएगा। और महत्वपूर्ण सुअवसर मिलने की भी संभावना है। साथ ही कुछ समय से आ रहे उतार-चढ़ाव में ठहराव आएगा।

लव – व्यस्तता के बावजूद आप घर-परिवार को प्राथमिकता देंगे। जिससे पति-पत्नी का आपस में सामंजस्य मजबूत होगा। साथ ही घर की सुख-सुविधाओं पर भी ध्यान रखना जरूरी है।

स्वास्थ्य – गले में कुछ इन्फेक्शन जैसी समस्या महसूस हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।

भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 4

वृष – पॉजिटिव – इस समय में ग्रह स्थितियां आपके लिए कई सुअवसर प्रदान करने वाली है। इनका भरपूर उपयोग करें। सभी काम आसानी से संपन्न होते जाएंगे। जिसकी वजह से मन में प्रफुलता व ताजगी रहेगी।

नेगेटिव – परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि काम की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। इसलिए आराम भी जरूरी है। साथ ही बोलचाल का लहजा नरम रखें। कटु वाणी की वजह से कुछ लोगों से नाराजगी उत्पन्न हो सकती है।

व्यवसाय – व्यावसायिक स्थल पर सहयोगीयों का कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण रहेगा। तथा आपका भी दबदबा बना रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को अगर नौकरी में कोई बदलाव संबंधी अवसर मिले तो तुरंत ले लेना चाहिए।

लव – पारिवारिक लोगों के साथ खरीदारी करने से उन्हें खुशी प्राप्त होगी। साथ ही जीवनसाथी का आपके प्रति सकारात्मक रवैया आपके मनोबल को मजबूत करेगा।

स्वास्थ्य – काम की अधिकता की वजह से कुछ थकान और कमजोरी महसूस हो सकती हैं। उचित खानपान और आराम अवश्य ले।

भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 9

मिथुन – पॉजिटिव – रुका हुआ या उधार दिया हुआ धन वापिस मिलेगा। आर्थिक मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। आपकी राशि में महत्वपूर्ण ग्रहों की युति आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बना रही है।नेगेटिव – फोन पर या मित्रों के साथ अपना समय व्यर्थ ना करें। कभी-कभी आपके अंदर अहम की भावना आ जाती है, जिसकी वजह से कुछ संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है। बेहतर होगा की अपनी इस ऊर्जा को सकारात्मक रूप में उपयोग करें।

व्यवसाय – व्यवसायिक गतिविधियों में अभी ज्यादा सुधार की संभावना नहीं है। परंतु फिर भी काम में रुकावट नहीं आएगी। अपने महत्वपूर्ण निर्णयों को प्रथम प्राथमिकता दें। जल्दी ही स्थितियां अनुकूल होंगी।

लव – जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपका दायित्व है। अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की संभावना है।

स्वास्थ्य – सिर दर्द व तनाव जैसी शिकायत महसूस होगी। गर्मी से बचाव करें तथा तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।

भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 3

कर्क – पॉजिटिव – धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ रहा है। जिसकी वजह से आपकी सोच सकारात्मक व संतुलित होती जा रही है। सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित करते चले, समय आपके पक्ष में है।नेगेटिव – कभी-कभी मनमर्जी और अति आत्मविश्वास की वजह से धोखा खा सकते हैं। साथ ही किसी मित्र या बाहरी व्यक्ति के साथ धन के लेनदेन संबंधी कोई वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। इसलिए संतुलन बनाकर रखना आवश्यक है।

व्यवसाय – व्यक्तिगत संपर्क आपके लिए कुछ लाभदायक स्थितियां बनाएंगे। इसलिए लोगों के संपर्क में रहें। जमीन-जायदाद संबंधी कोई डील होने की संभावना है। साथ ही पब्लिक डीलिंग में भी फायदा होगा।

लव – भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करना रिश्तों को और मजबूत करेगा। साथ ही किसी शुभ समाचार के मिलने से पारिवरिक वातावरण खुशनुमा रहेगा।

स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ गर्मी के कारण सिर दर्द और थकान जैसी दिक्कत महसूस हो सकती हैं।

भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 8

सिंह – पॉजिटिव – आज अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को साकार करने और योजनाएं बनाने का दिन है। दूसरों से सलाह लेने की अपेक्षा अपने मन की आवाज सुने और उस पर अमल करें, प्रकृति आपके लिए शुभ अवसर बना रही है।

नेगेटिव – रूपए-पैसे के मामले में किसी पर विश्वास ना करके सारे निर्णय स्वयं ही लंे। कर्मचारियों से संबंध ना खराब करें, क्योंकि उनका सहयोग आपके लिए जरूरी है। साथ ही कोर्ट से संबंधी मामले को आज स्थगित ही रखें।

व्यवसाय – आज का दिन तरक्की देने वाला है। कोई नया अनुबंध प्राप्त हो सकता है। मीडिया व रचनात्मक व्यवसाय से जुड़े लोग कुछ अच्छा काम करने की वजह से पुरस्कार के दावेदार भी बन सकते हैं।

लव – व्यवसायिक उपलब्धियों की खुशी परिवार के सदस्यों को भी प्रसन्नता प्रदान करेगी। साथ ही संबंध भावनात्मक रूप से और अधिक मजबूत होंगे।

स्वास्थ्य – वाहन सावधानी से चलाएं। गिरने या चोट लगने की आशंका है। बेहतर होगा कि आज ड्राइव ही ना करें।

भाग्यशाली रंग: गहरा लाल, भाग्यशाली अंक: 2

कन्या – पॉजिटिव – आज अगर किसी पॉलिसी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो तुरंत निर्णय ले, स्थितियां आप के पक्ष में हैं। साथ ही रुके हुए हुए सरकारी कामों में समाधान मिलने के आसार हैं इसलिए इन पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें।

नेगेटिव – आय के साथ-साथ व्यय की अधिकता रहेगी। बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने परिवार व व्यवसाय में ना होने दें। क्योंकि इसकी वजह से कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। घर के बुजुर्गों की भी देखभाल में समय व्यतीत करें।

व्यवसाय – व्यवसायिक स्थल पर की गई मेहनत के उचित परिणाम ना मिलने से कुछ खिन्नता बनी रहेगी। परंतु उच्च अधिकारियों से संबंध मधुर बनाकर रखें, कोई सरकारी टेंडर या सरकारी संस्थाओं से संबंधित अनुबंध प्राप्त हो सकता है।

लव – प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर रखें क्योंकि इनकी वजह से कुछ तनाव उत्पन्न होने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण को मधुर बनाने में आपका विशेष दायित्व रहेगा।

स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अपने विचारों को पॉजिटिव बनाकर रखें। तथा गैस और बदहजमी से संबंधित चीजों का सेवन ना करें।

भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7

तुला – पॉजिटिव – कुछ समय से चल रही घरेलू समस्याओं को आप काफी हद तक व्यवस्थित कर लेंगे। तथा आपके सौम्य और सहज स्वभाव की वजह से घर और परिवार में मान-सम्मान बना रहेगा। तथा हर चीज को सकारात्मक नजरिए से देखना आपको ऊर्जा प्रदान करेगा।

नेगेटिव – बच्चों को किसी प्रकार का निर्णय लेने में सहयोग करें। जिससे उनमें सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। उनकी समस्या को लेकर तनाव व क्रोध करने से प्रॉब्लम और अधिक बढ़ सकती हैं। इसलिए अपने स्वभाव को संयमित रखना बहुत जरूरी है।

व्यवसाय – व्यवसायिक गतिविधियों में लापरवाही ना बरतें। कोई पुराना आर्डर या किसी पार्टी के साथ दिक्कत आ सकती है। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर भी काम का बोझ अधिक रहेगा परंतु इस समय धैर्य बनाकर रखना ही इसका हल है।

लव – जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग आपकी कार्य क्षमता को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। साथ ही आपके आपसी संबंधों को और अधिक नजदीकियां प्राप्त होंगी।

स्वास्थ्य – मौसमी बीमारी जैसे खांसी, जुकाम की शिकायत हो सकती है इसलिए खानपान के साथ- साथ आराम भी आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 1

वृश्चिक – पॉजिटिव – आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात संभव है। जिससे आप अपने अंदर एक नए जोश और ऊर्जा को महसूस करेंगे। वर्तमान समय के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए आपने अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के जो नियम बनाए हैं, वह वाकई तारीफ के काबिल हैं।

नेगेटिव – आपका कोई समान खो सकता है या चोरी होने की संभावना है। इसलिए अपना ध्यान स्वयं रखें। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आने से आपके कार्यों में भी रुकावट आ सकती हैं।

व्यवसाय – कार्य क्षेत्र में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता है। उस पर ध्यान केंद्रित करें। साथ ही सहयोगियों और कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी नजर रखें, सूचना लीक हो सकती है।

लव – किसी नए बच्चे की किलकारी संबंधी सुखद सूचना मिलने से घर में प्रसन्नता दायक माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों मे भी नजदीकियां बढ़ेंगी।

स्वास्थ्य – पेट दर्द और सिरदर्द जैसी परेशानी रहेगी। जिसका कारण खानपान की लापरवाही हो सकती है।

भाग्यशाली रंग: गहरा लाल, भाग्यशाली अंक: 5

धनु – पॉजिटिव – आज परिवार और फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने से सकारात्मक नतीजे प्राप्त होंगे। साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर खुद की दबी हुई क्षमताओं के बारे में भी सोचे और उन्हें जागृत करें। इससे आपको आत्मिक खुशी प्राप्त होगी।

नेगेटिव – ध्यान रखें कि आपकी भावुकता और उदारता का कोई फायदा उठा सकता है। इसलिए किसी की बात पर भी विश्वास करने से पहले उसकी जांच – पड़ताल अवश्य कर लें।

व्यवसाय – आज कार्य क्षेत्र में निवेश संबंधी मामलों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। तथा बेहतर रहेगा कि अधिकतर काम खुद ही निपटाने का प्रयास करें। अजनबी पर विश्वास करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

लव – बेकार के प्रेम संबंधों और मनोरंजन आदि पर समय खराब ना करें। मुश्किल समय में जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को गिरने नहीं देगा।

स्वास्थ्य – जोड़ों का दर्द व रक्तचाप जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है। छोटी सी परेशानी को भी नजरअंदाज ना करें।

भाग्यशाली रंग: मेहरून, भाग्यशाली अंक: 6

मकर – पॉजिटिव – आज आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपके लिए सकारात्मक उपलब्धियां प्रदान करेगा। साथ ही आपकी किसी योजना के क्रियान्वित होने से मन में खुशी और सुकून रहेगा। धर्म-कर्म के प्रति भी आस्था बनेगी।

नेगेटिव – परंतु निर्णय लेने में इतना अधिक समय ना लगाएं कि काम आपके हाथ से निकल जाए। मामा पक्ष से भी किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है इसलिए अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव को नियंत्रित रखें।

व्यवसाय – अधिकारियों से बातचीत करते समय अपनी मानसिक स्थिति को नियंत्रित रखें। क्योंकि परिस्थितियों को शांतिपूर्ण तरीके से ही सुलझाना आसान होगा। और साथ ही कोई महत्वपूर्ण काम भी संपन्न होगा।

लव – प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी। पति-पत्नी का भी आपस में सामंजस्य पूर्ण व्यवहार बना रहेगा।

स्वास्थ्य – शरीर में आलस और थकान जैसी स्थिति रहेगी। शक्ति वर्धक चीजों का सेवन करें, तथा व्यायाम पर भी ध्यान दें।

भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2

कुम्भ – पॉजिटिव – आज भावुकता को अपने ऊपर हावी ना होने दें, तथा प्रैक्टिकल होकर निर्णय लें जिसका उत्तम रिजल्ट आपको मिलेगा। शेयर मार्केट और रिस्क संबंधी कार्यों में लाभदायक अवसर प्राप्त होंगे।

नेगेटिव – अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। किसी व्यक्ति द्वारा कोई गलतफहमी उत्पन्न करने से परेशानियां बढ़ेंगी। साथ ही पड़ोसियों या दोस्तों के साथ संबंध भी खराब होने की संभावना है। अपने गुस्से पर भी नियंत्रण बनाकर रखें।व्यवसाय – आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों में अधिक समय व्यतीत करें कयोंकि लोगों से संपर्क आपके के लिए व्यवसाय संबंधी उपलब्धियां देंगें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी उचित कार्य करने से कोई परितोष प्राप्त हो सकता है।

लव – किसी पुराने मित्र के मिलने से यादें ताजा होंगी। और मन प्रफुल्लित होगा। व्यस्तता के बावजूद घर-परिवार को प्राथमिकता देना, परिवार जनों को खुशी प्रदान करेगा।

स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु दिनचर्या को व्यवस्थित रखना ही बेहतर है। लापरवाही ना बरतें।

भाग्यशाली रंग: गहरा हरा, भाग्यशाली अंक: 7

मीन – पॉजिटिव – प्रॉपर्टी संबंधी किसी काम को लेकर नजदीकी यात्रा हो सकती है। साथ ही कुछ समय हास-परिहास और मनोरंजन में भी व्यतीत होगा। आप अपनी कार्यकुशलता के दम पर कई कार्य बेहतर तरीके से पूर्ण कर पाएंगे।नेगेटिव – परंतु ध्यान रखें कि कोई जलन की भावना से आपके ऊपर बदनामी या आरोप जैसी स्थिति उत्पन्न कर सकता है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उस पर पूरी तरह सोच-विचार अवश्य कर ले।

व्यवसाय – व्यवसायिक कार्यों में बनाई गई योजनाओं का उत्तम फल मिलेगा। साथ ही सहयोगियों और कर्मचारियों से कोई पुराना मतभेद भी खत्म होगा। परंतु हर काम सतर्कता पूर्ण तरीके से करें। निवेश संबंधी योजनाओं को स्थगित ही रखें।

लव – काम में चल रही दिक्कतों का प्रभाव घर के माहौल पर भी पड़ेगा। परंतु यह आपका दायित्व है कि अपनी वजह से घर पर नकारात्मक वातावरण ना उत्पन्न होने दें। सबका ध्यान रखें।

स्वास्थ्य – एलर्जी और छाती में जलन जैसी दिक्कत महसूस हो सकती हैं। दवाइयों की बजाए प्राकृतिक चीजों का अधिक सेवन करें। प्रकृति के निकट रहें।

भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here