13 जून का राशिफल

0
319
आपका आज का राशिफल

मेष – चन्द्रमा का बृहस्पति के नक्षत्र में संचरण आपके भाग्योदय के मार्ग प्रशस्त कर रहा है। साथ ही राशि स्वामी मंगल का संबंध शुभ योग बना रहा है। पूरा ध्यान अपनी कार्यक्षमता पर लगायये। आअे वाला समय अधिक पक्ष में है।

वृष – आपका राशि स्वामी शुक्र देव आज आपको खुशी और आराम देने की पूरी तैयारी में है। किसी मूल्यवान वस्तु की खरीददारी भी परिवार के साथ हो सकती है। आज कहीं से पेमेंट भी वसूल होगी। अतः परिस्थितियों का भरपूर आनंद लीजिए।

मिथुन – आजकल आपका पूरा ध्यान अपने ऊपर केन्द्रित है। काफी समय से दिमाग में योजनाएं चल रही हैं। आप अपने पिता का आशीर्वाद लें और उनका सहयोग लेकर अपनी योजनाओं को कार्यरूप देंगे तो सफल रहेंगे।

कर्क – आज आप अपने अंदर की दबी हुई प्रतिभा का मूल्यांकन करने की कोशिश करें। क्योंकि उनका इस्तेमाल करने का उचित समय है। आप आत्म मंथन द्वारा अपने उददेश्य को पाने में सफल रहेंगे। किसी रिश्तेदार का सहयोग आपके लिए लाभदायक रहेगा।

सिंह – कुछ समय से चल रही परेशानी से आज मुक्ति मिलेगी और आप अपना पूरा ध्यान अपने काम पर दे पायेंगे। इस समय हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कुछ सुन्दर योग बने हैं अतः अपनी क्षमता पर विश्वास रखकर समय का सदुपयोग करें।

कन्या – काफी समय से आप जिस काम को करने के लिए प्रसासरत थे आज उस काम को शुरू करने का बेहतर समय है। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता संबंधी किसी कार्य में सफलता मिलेगी। साथ ही कोई उपलब्धि भी मिल सकती है।

तुला – आपका कुछल दिनों से घर संबंधी बदलाव लाने का प्रोग्राम बन रहा था। अब उस योजना पर कार्य करने का उत्तम समय है। कोई वास्तु संबंधी सुधार भी करवा सकते हैं। इस समय अचानक ही कोई उपलब्धि सामने आयेगी जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की थी।

वृश्चिक – राशि स्वामी मंगल की भाग्येश चन्द्रमा के साथ सुख स्थान में युति घर परिवार में खुशियों की दस्तक दे रही है। घर पर किसी मांगलिक कार्य को करने की योजना बनेगी। इन योजनाओं को दोपहर से पहले बना लें बाद में किसी अन्य कार्य में व्यस्त हो जाने की वजह से समय नहीं मिल पायेगा।

धनु – आज आप किसी पाॅलिसी में पैसा लगा रहे हैं तो उसके बारे में उसके बारे में पहले पूरी जांड पड़ताल अवश्य कर लें। बल्कि दोपहर बाद इस कार्य को करेंगे तो अच्छा रहेगा। परिवार के किसी बुजुर्ग की देखभाल और उसकी सलाह दोनों पर ध्यान दें, फायदा होगा।

मकर – किसी कार्य को करने से पहले उसके बारे में रूपरेखा बनाने की अपनी आदत को बरकरार रखें। परिवार के साथ लिया गया कोई आर्थिक फैसला फायदेमंद साबित होगा। दोपहर बाद किसी दोस्त से मिलने को प्रोग्राम बनेगा।

कुम्भ – आज आपको किसी बात को लेकर पूर्वाभास होगा। अतः अदृश्य शक्ति को महसूस करें। प्रकृति आपको कुछ संकेत दे रही है। सिर्फ आपको उनको महसूस करने और अमन में लाने की जरूरत है।

मीन – आज पूरा ध्यान अपने ऊपर केन्द्रित रखें। कभी-कभी स्वार्थ भाव से अपने बारे में भी सोचना चाहिए। अभी तक आपको मेहनत के जो परिणाम नहीं मिल रहे थे वह दोपहर बाद से मिलने की उम्मीद है। अतः प्लानिंग करनी शुरू कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here