13 जुलाई का पंचाग

0
231

~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 13 जुलाई 2021
⛅ दिन – मंगलवार
⛅ विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
⛅ शक संवत – 1943
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – वर्षा
⛅ मास – आषाढ़
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – तृतीया सुबह 08:24 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅ नक्षत्र – मघा 14 जुलाई प्रातः 03:41 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
⛅ योग – सिद्धि दोपहर 02:49 तक तत्पश्चात व्यतिपात
⛅ राहुकाल – शाम 04:04 से शाम 05:44 तक
⛅ सूर्योदय – 06:06
⛅ सूर्यास्त – 19:22
सूर्य उदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है
⛅ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी, मंगलवारी चतुर्थी (सुबह 08:25 से 13 जुलाई सूर्योदय तक)
💥 विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here