11 मई का राशिफल

0
287

मेष: इस सप्ताह आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। आप कार्यक्षेत्र में अपने काम के दम पर अपनी छवि सुधारेंगे, भाग्य का भी आपको साथ मिलेगा। यदि आप किसी उच्च पद पर हैं तो अपने अधीन काम कर रहे लोगों के साथ अपना व्यवहार सुधारें। पारिवारिक जीवन में अपनी सक्रियता से आप घर के लोगों को भी सक्रिय रखेंगे। माता-पिता के साथ समय बिताने का भी समय मिलेगा। वर्तमान में चल रही महामारी के कारण अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने घरवालों का भी ख्याल रखें। सोशल मीडिया पर भी तरह का कमेंट करने से पहले सोच विचार अवश्य करें नहीं तो मानहानि हो सकती है।

वृषभ: इस सप्ताह आपको अपने विचारों को मूर्त रुप देने की कोशिश करनी होगी काल्पनिक दुनिया में रहकर आपकी स्थिति में सुधार नहीं आएगा। खुद की शक्ति को पहचानने के लिए आत्मावलोकन करने की जरुरत है। पारिवारिक जीवन में पिता का आपको इस सप्ताह सहयोग मिलेगा उनसे बात करके आपको अपनी कई मुश्किलों के हल मिल सकते हैं। इस राशि के कुछ जातक धार्मिक क्रियाकलापों में इस सप्ताह रुचि दिखाएंगे। विद्यार्थियों को अपनी योग्यता में निखार लाने का पूरा मौका मिलेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ मिलकर किसी तरह का रचनात्मक कार्य करना आपके लिए अच्छा होगा। ऐसा करने से आसपास की नकारात्मकता से आप पार पा सकते हैं।

मिथुन: इस राशि के जातक इस सप्ताह भविष्य के संबंध में अपने घर के लोगों या जीवनसाथी से बात कर सकते हैं। वर्तमान में फैली महामारी आपमें आलस्य पैदा कर सकती है, आलस्य को दूर करने के लिए आपको घर में ही योग-व्यायाम आदि करना चाहिए। अपने मित्रों से बातचीत के दौरान बात-बात पर आप गुस्से में आ सकते हैं, इसकी वजह है लगातार एक तरीके से जीवन जीना। जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए आपको गायन, वादन, पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। इस राशि के कुछ जातकों के पिता के स्वास्थ्य में इस सप्ताह कमजोरी आ सकती है इसलिए उनका ख्याल रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि आप ईश्वर पर विश्वास नहीं करते तो इस सप्ताह ऐसी घटना हो सकती है जिससे ईश्वर में आपका विश्वास जाग सकता है।

कर्क: कर्क राशि के जातक आसानी से किसी से घुलते-मिलते नहीं हैं लेकिन जब ये लोग किसी के करीब आ जाते हैं तो हर हालत में सामने वाले व्यक्ति का साथ निभाते हैं। आपका यही गुण इस सप्ताह आपके काम आएगा और जो लोग आपके करीब हैं वो आपको कई मुश्किलों से बाहर निकाल लेंगे। यदि किसी के प्रेम में पड़े हैं तो इस सप्ताह उन्हें शादी का प्रस्ताव दे सकते हैं। कर्क राशि के उन जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा जो शोध कार्य कर रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य को दुरुस्त करना चाहते हैं तो तले-भुने भोजन से दूरी बनाएं।

सिंह: आप अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल करके इस सप्ताह जीवन के कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। जिस ऊर्जा को आप गुस्से और बेवजहों के कामों में लगा देते थे उसे अब आप सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि शिक्षा अर्जित कर रहे हैं तो उन विषयों पर भी इस सप्ताह आप पकड़ बना सकते हैं जिनमें आप कमजोर हैं। पारिवारिक जीवन मेंं संतुलन बिठाने के लिए घर के लोगों के साथ मिलकर कोई अहम फैसला ले सकते हैं। शादीशुदा जातकों को अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना होगा। इस राशि के कुछ जातक सप्ताह के अंत में मानसिक चिंताओं में डूबे नजर आ सकते हैं, इन चिंताओं को दूर करना चाहते हैं तो अपने कर्म पर ध्यान केंद्रित करें।

कन्या: आपने बीते समय में जो लक्ष्य अपने लिये तय किये थे उन्हें पूरा करने का मौका आपको इस सप्ताह मिल सकता है। आपको बस अपने आप पर विश्वास रखना है और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना है। यदि आप अपने ध्यान को अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रखते हैं तो अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। वर्तमान समय में फैली वैश्विक महामारी के कारण आपको अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखने की जरुरत है, अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। आप अपने शत्रुओं जैसे अलस्या, लालच, काम उत्तेजना आदि पर भी इस सप्ताह के मध्य में विजय पा सकते हैं, अगर आप इन बुराईयों से हमेशा के लिए दूर रहना चाहते हैं तो लगातार योग-ध्यान का सहारा लें। विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी का इस दौरान पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

तुला: तुला राशि के जातकों के स्वभाव में एक योद्धा की सी ऊर्जा इस सप्ताह देखी जाएगी। आप अपनी कार्यकुशलता के दम पर कार्यक्षेत्र और निजी जीवन में अच्छे परिणाम पा सकते हैं। हालांकि पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है, आपकी माता के स्वास्थ्य में आयी गिरावट आपकी चिंता का विषय बन सकती है। इसलिए अपनी माता का ख्याल रखें। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आपकी एकाग्रता कमाल की होगी इसलिए मुश्किल विषयों पर भी आप पकड़ बना सकते हैं। आपकी संचार क्षमता में भी निखार आएगा और अपने आसपास के लोगों को अपनी बातों से आप रिझा सकते हैं। इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए सप्ताह का अंत अच्छा रहेगा।

वृश्चिक: इस सप्ताह की शुरुआत वृश्चिक राशि के लोगों के लिए उनकी कल्पनाओं से अच्छी रहेगी। चूंकि सौम्य ग्रह चंद्रमा सप्ताह की शुरुआत में आपके वाणी के भाव यानि द्वितीय भाव में रहेंगे इसलिए आपकी वाणी में मुधरता आएगी। वाणी की यह मधुरता लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगी और आप परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे। इस दौरान गिले-शिकवों को दूर करके आप अपने दुश्मनों को भी अपना दोस्त बना सकते हैं। नौकरी पेशा लोग भी अपनी कार्यक्षमता से उच्च अधिकारियों को प्रभावित कर सकते हैं। शिक्षार्थियों को अपने सहपाठियों का सहयोग शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगा।

धनु: धनु राशि के जातक खुद में सार्थक बदलाव लाने का इस सप्ताह प्रयास करते नजर आएंगे। आप अपनी दिनचर्या में आमूलचूल परिवर्तन कर सकते हैं। मानसिक रुप से आपकी सक्रियता आपको अध्ययन की ओर अग्रसर करेगी। सामाजिक स्तर पर आप अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन मे छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध सुधरेंगे और उनके साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं। माता के साथ भी अच्छे पल बिताने का आपको मौका मिलेगा। इस राशि के कुछ जातक मनोरंजन के साधनों पर धन खर्च कर सकते हैं, हालांकि आवश्यकता से अधिक खर्च करने से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

मकर: सप्ताह की शुरुआत में मकर राशि के जातकों को सोच समझकर हर काम करना होगा। आपके गलत फैसले आपको इस दौरान बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं। यदि अपने भविष्य के संबंध में कोई फैसला ले रहे हैं तो घर के लोगों से सलाह मशवरा अवश्य करें। स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहने की जरुरत है। घर से बाहर रहते हैं तो खानपान का विशेष ख्याल रखें। इस सप्ताह आपके दोस्त आपकी मदद कर सकते हैं। मन को संतुलन में रखने के लिए ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास करना आपके लिए अच्छा रहेगा। विवाहित लोग जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई नया काम शुरु करने का विचार बना सकते हैं।

कुंभ: इस सप्ताह यदि आप सतर्कता के साथ चलें और अवसरों को पहचान पाएं तो कई क्षेत्रों से लाभ होने की संभावना है। हालांकि धन का निवेश करने से इस राशि के लोगों को बचना चाहिए। यदि आप विदेशों से जुड़ा कारोबार करते हैं तो लाभ होने की पूरी संभावना है। अपने मन को काबू में रखते हुए आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना आपकी कई परेशानियों को इस सप्ताह दूर कर देगा। आर्थिक मामलों को लेकर इस हफ्ते थोड़ा सतर्क रहें, लेन-देन करते समय अपने विश्वासप्रद लोगों को अपने आसपास रखें। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो पिता के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।

मीन: मीन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह अच्छे फल प्राप्त होंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपके दशम भाव में चंद्र ग्रह के होने से आप अपनी योजनाओ को सही तरीके से लागू कर पाएंगे। वक्त का सही इस्तेमाल और अपनी ऊर्जा को सही चीजों पर लगाने से आपको कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम मिलेंगे। हालांकि पारिवारिक मोर्चे पर थोड़ी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं, आप घर के लोगों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे जिसके कारण घर के लोग आपसे नाराज होंगे। यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो इस समय आपका यह सपना पूरा होना मुमकिन नहीं होगा, हालांकि आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है आने वाले समय में आपको मौका अवश्य मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here