11 जनवरी का राशिफल

0
405
आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

मेष – बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने से प्रसन्नता, पारिवारिक समस्याओं का समाधान, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, संत-समागम, परोपकार की भावना जागृत।।

वृषभ – व्यावसायिक क्षेत्र में विस्तार की दिशा में प्रयास, वचारों में जागरुकता, सामाजिक कृत्यों से प्रतिष्ठा में वृद्धि, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, मनोरंजन में रुचि।।

मिथुन – भाग्योन्नति के नवीन आयाम, महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता, शत्रु पराभूत, लाभ का मार्ग प्रशस्त, मित्रों स्वजनों से आपसी तालमेल, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता।।

कर्क – आरोग्य सुख में कमी, जिम्मेदारियों को निभाने में मुश्किलें, कार्य की अधिकता से तनाव, राजकीय पक्ष से असहयोग, वैवाहिक जीवन सम्बन्धों में कटुता, दुर्घटना की आशंका।।

सिंह – विचाराधीन योजना का कार्यरूप में परिणित, आपसी सलाह से कामयाबी, उपहार या सम्मान का लाभ, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला हल, हर्ष भी।।

कन्या – स्वास्थ्य में अनुकूल सुधार, परिवार में आपसी तनाव में कमी, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क का लाभ, यात्रा से हर्ष का माहौल, मन प्रसन्न।।

आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

तुला – भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, विरोधी परास्त, पूंजी का प्रतिफल प्राप्त, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि, लाभ का सुयोग,यात्रा संतोषजनक।।

वृश्चिक – नवीन कार्यों में परेशानी, प्रियजनों से मतभेद, वाद-विवाद संभव, पारस्परिक सम्बन्धों में कटुता, क्रोध की अधिकता, निष्प्रयोजना व्यय, दुर्घटना की आशंका, कष्ट भी।।

धनु – अभिलाषा की पूर्ति, पुराने विवाद का समापन, कर्ज के अदायगी का प्रयास सार्थक, वैवाहिक जीवन में सुख शान्ति, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय की स्थिति।।

मकर – किसी योजना के कार्यान्वय हेतु प्रयत्नशील हेतु प्रयत्नशील, आत्मसंयम से कार्यसिद्धि, उच्चाधिकारियों से लाभ, आपसी सम्बन्धों में सामंजस्य, यात्रा का प्रसंग, हर्ष भी।।

कुम्भ – कार्यों में सुगमता, मनोवांछित सफलता का सुअवसर प्राप्त, आय के नवीन स्त्रोत उपस्थित, आहार विहार में नवीनता, आवागमन में अनुकूलता, खुशी भी।।

मीन – गुप्त चिन्ताएं, स्वास्थ्य प्रभावी, पूंजी का प्रतिफल न प्राप्त होने से अशांति, प्रियजनों से तनाव, वाहन से चोट-चपेट दुर्घटना की आशंका, धन हानि भी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here