1 मार्च का राशिफल

0
311
आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

मेष – दिनचर्या व्यवस्थित, परिस्थितियों में सुधार, जनसम्पर्क का सुअवसर, शत्रु हानि पहुंचाने में विफल, परोपकार की भावना जागृत, आवागमन में अनुकूलता, हर्ष भी।।

वृष- कठिनाइयां प्रभावी, शत्रु हानि पहुंचाने की कोशिश में, आपसी संबंधों में वैमनस्यता, प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना, यात्रा निराशजनक।।

मिथुन- समय संतोषजनक, व्यावसायिक उन्नति हेतु प्रयास, पारिवारिक संबंधों में सुधार, निजी जिन्दगी में नवीन उपलब्धि, आपसी गलतफहमी दूर, मित्रों-परिजनों का सहयोग।।

कर्क- बुद्धि-चातुर्य से उपलब्धि, सुख के निमित्त अधिक व्यय, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, पत्नी पक्ष से चिंताएं कुछ कम, बकाए धन की प्राप्ति से खुशी।।

सिंह – जटिल समस्याओं का समाधान, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल, भौतिक सुख के साधन सुलभ, मनोरंजन में प्रवृत्ति, जनकल्याण में अभिरुचि।।

कन्या- अभीष्ठ कार्यों में प्रतिकूलता, आहार-विहार में अनियमितता, आपसी मतभेद, घरेलू सुख में दिक्कतें, अकेलेपन की अनुभूति, व्यर्थ भ्रमण से धनहानि, तनाव भी।।

आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

तुला- स्वास्थ्य सुधार की ओर, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल, उत्तरदायित्व का निर्वाह, सद्विचारों का उदय, उसझनों का समापन आशा के अनुकूल, मन प्रसन्न।।

वृश्चिक- सफलता का मार्ग प्रशस्त, किसी आयोजन में सम्मिलित होना सुअवसर, मंगल आयोजन सम्पन्न, आकस्मिक लाभ, आहार-विहार में नवीनता की झलक ।।

धनु- योजना साकार होने की ओर, आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला हल, राजकीय पक्ष से अपेक्षित सहयोग, आर्थिक लाभ।।

मकर- परिस्थितियां आशा के विपरीत, दाम्पत्य जीवन में किसी बात को लेकर कटुता. आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति, यात्रा कष्ट, व्यवसाय में नुकसान, मानसिक तनाव ।।

कुंभ- समय आशाजनक, बुद्धि चातुर्य से कार्यों में सफलता, यश-मान-सम्मान में वृद्धि, व्यवसायिक सफलता, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण घटना घटित, लाभ भी।।

मीन – विविध पक्षों में अनुकूलता, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण घटना घटित, पठन-पाठन में रुचि, व्यवसाय में स्वजनों से सहयोग, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here