08 फरवरी का राशिफल

0
962

मेष – राशि के जातक इस पूरे सप्ताह सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। धैर्य और विवेक के साथ समस्याओं का हल खोजने में कामयाब होंगे। सप्ताह के प्रारंभ में किसी महिला मित्र की मदद से अटके काम पूरे होंगे। व्यवसाय में धन संबंधी चिंताएं दूर होंगी। यदि आप किसी बड़ी योजना के लिए फंड का इंतजाम करने में जुटे हुए थे तो सप्ताह के अंत तक आपकी यह चिंता दूर हो सकती है। यह सप्ताह थोक व्यापारियों की अपेक्षा फुटकर कारोबारियों के लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा। नौकरीपेशा लोग अधीनस्थों की मदद से अपने कार्य में बेहतर परिणाम दे सकेंगे। छात्रों का मन पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव कार्यों में भी लगेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। कठिन पलों में लव पार्टनर का साथ सुकून देगा। दांपत्य जीवन मधुर और जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। मन और शरीर को मजबूत बनाने के लिए योग एवं ध्यान करें साथ ही साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहें।

वृष – राशि के जातक इस सप्ताह आलस्य को अपने आस-पास बिल्कुल न भटकने दें, अन्यथा हाथ में आई हुई सफलता आपसे दूर जा सकती है। बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो सोच-समझकर निर्णय लें। इस पूरे सप्ताह नौकरीपेशा लोगों पर कार्य का बोझ बना रहेगा। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों को बाहर ही निबटा लेना उचित होगा। सप्ताह के मध्य में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान अनावश्यक चीजों पर अत्यधिक धन र्ख्च होने से मन खिन्न रहेगा। आर्थिक पक्ष के साथ-साथ संतान के भविष्य की भी चिंता सताएगी। भूमि-भवन या फिर संपत्ति से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए किसी वरिष्ठ या शुभचिंतक की सलाह जरूर लें। प्रेम-प्रसंग में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। जीवनसाथी की भावनाओं की उपेक्षा न करें।

मिथुन – बीते कई सप्ताह से जो कार्य अटके पड़े थे, मिथुन राशि के जातकों को वो इस सप्ताह अचानक से बनते नजर आएंगे। सीनियर्स की मदद से कार्यक्षेत्र से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का निदान होगा। सप्ताह के प्रारंभ में ही कारोबार के सिलसिले लंबी या छोटी दूरी की यात्रा होगी। यात्रा सुखद और लाभदायक होगी। इस दौरान आपको अपने शुभचिंतकों और मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। संकट के समय में वे आपके साथ बराबर खड़े नजर आएंगे। सप्ताह के अंत में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। प्रेम-संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करने को मिलेगा।

कर्क – राशि के लोगों को इस सप्ताह कोई भी कार्य बगैर किसी योजना के नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपको परिणाम में निराशा हाथ लग सकती है। कार्यक्षेत्र में पूरे मनोयोग से कार्य करें अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलती आप पर भारी पड़ सकती है। कॅरिअर और कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों या वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना बिल्कुल न भूलें। भावना में बहकर कोई भी निर्णय लेने से बचें। सप्ताह के अंत में किसी प्रिय से अरसे बाद मुलाकात के योग बनेंगे। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताएंगे। परिजन आपके प्रेम संबंधों को स्वीकार कर लेंगे। दांपत्य जीवन में मीठी नोंक-झोंक चलती रहेगी। हालांकि जीवनसाथी की सेहत चिंता सताएगी। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों एवं नौकरी की तलाश में जुटे लोगों पर भविष्य को लकर मानसिक दबाव बना रहेगा।

सिंह – सेहत हो या फिर संबंध किसी की अनदेखी न करें। दोनों के प्रति उपेक्षा आपको भारी पड़ सकती है। पुराने रोग एक बार फिर उभर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सचेत रहें। दूसरों के बहकावे में आने की बजाय स्वयं के विवेक से काम लेना होगा। नौकरीपेशा लोगों पर कार्य-भार बढ़ सकता है।सप्ताह के प्रारंभ में कॅरिअर और कारोबार में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन सप्ताह के अंत तक समस्या का समाधान खोजने में आप कामयाब होंगे। इस दौरान अचानक से लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है। यात्रा के दौरान समान और सेहत दोनों का ख्याल रखें। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं। जल्दबाजी में बनी हुई बात बिगड़ सकती है। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।

कन्या – यदि आपने किसी कार्य विशेष को लेकर सपने बुन रखे हैं तो आपको सप्ताह के प्रारंभ में थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। हालांकि आपको समझना होगा कि महज एक योजना या ख्वाब के नहीं पूरे होने से जीवन खत्म नहीं हो जाता है, असफलता को पीछे छोड़कर आगे बढ़े, क्योंकि सुनहरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। सप्ताह के अंत तक किसी मित्र या रिश्तेदार की मदद आपके भीतर उमंग भरने का काम करेगी। इस दौरान न सिर्फ आपके कार्यों में गति आयेगी बल्कि बल्कि समाज में आपकी छवि मजबूत होती नजर आयेगी। कोर्ट-कचहरी, बैंकिंग सेक्टर और सलाहकार का काम करने वालों का समय अपेक्षाकृत ठीक रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मजबूती आयेगी। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलेगा।

तुला – राशि के जातक इस सप्ताह अपने मनोबल में किसी भी प्रकार कोई कमी न होने दें। किसी के बहकवावे में न आएं और अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस करें, सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। रेडीमेड गारमेंट और सौंदर्य प्रसाधन का कारोबार करने वालों के लिए समय अनुकूल है। शेयर बाजार में धन लगाने से पूर्व किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत में किसी कार्य विशेष को लेकर जरूरत से ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू की तैयारी में लगे युवाओं को सफलता प्राप्ति के लिए अत्यधिक मेहनत और लगन के साथ जुटना होगा। दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।

वृश्चिक – राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी हंसी-खुशी बीतने जा रहा है। पूरे सप्ताह आप काफी रिलैक्स मूड में रहेंग। मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से आपके सभी कार्य सरलता के साथ संपन्न होते हुए नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों का पूरा सहयोग मिलेगा। सीनियर्स आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। थोक व्यापारियों के मुकाबले फुटकर कारोबारियों का समय ज्यादा अनुकूल है। सप्ताह के मध्य में सपरिवार कहीं घूमने-फिरने या फिर मनोरंजन करने का अवसर प्राप्त होगा। छोटी दूरी की सुखद यात्रा संभव है। किसी प्रियजन से अचानक मुलाकात हो सकती है। प्रेम सबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।

धनु – राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत बहुत ही शुभ और लाभप्रद होने वाली है। इस दौरान आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि किसी बात को लेकर आपके संबंध किसी से बिगड़ गये थे तो किसी मध्यस्थ की मदद से एक बार फिर पटरी पर आ जायेंगे। इसी तरह प्रेम संबंधों में किसी भी प्रकार की गलतफहमी दूर होगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का अवसर मिलेगा। कॅरिअर कारोबार में भी अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी। यदि कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिले तो उसे स्वीकार करने में किसी भी प्रकार की आनाकानी न करें, बल्कि उसका दिल खोल कर स्वागत करें, क्योंकि इससे आपका पद और कद दोनों बढ़ने जा रहा है। बदलते मौसम में सेहत को लेकर खूब सतर्क रहें अन्यथा मौसमी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। साथ ही धन के लेन-देन में भी सावधानी रखें।

मकर – राशि के जातक इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी सेहत और संबंधों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। परिजनों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। छात्र एवं युवाओं का मन लक्ष्य से भटक सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में कुछेक समस्याएं सामने आ सकती हैं। हालांकि मुश्किल समय में आपका जीवनसाथी हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। दूसरों के बहकावे में आने की बजाय स्वयं के विवेक से काम लेना होगा। व्यापारियों को लेन-देन की कुछ समस्याएं रहेंगी। किसी नई योजना में सोच-समझकर निवेश करें। प्रेम-प्रसंग में सोच-समझकर पींग बढ़ाएं। किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पैदा होनें दें। ध्यान रहे कि जल्दबाजी से बनी बात भी बिगड़ सकती है। सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा संभव है।

कुंभ – राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत कार्यों में अड़चनों के साथ हो सकती है लेकिन आप धैर्य और संयम बनाए रखते हुए उन्हें दूर करने में कामयाब भी हो जाएंगे। इस दौरान आप अपनी योग्यता और प्रतिभा का आकलन करने का प्रयास करेंगे। कॅरिअर एवं कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम साबित होने जा रहा है। हालांकि बड़े कारोबारियों की बाजार में धाक बनेगी और वे अपनी साख बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में एक ही कार्य को करते-करते हुए मन उचट सकता है, किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का प्रयास करेंगे। ऑफिस में अपने सीनियर्स के साथ तालमेल बनाकर चलें। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। किसी मित्र की मदद से आपकी बात बन जायेगी। जीवनसाथी के साथ खड़े रहने से आपका मनोबल बढ़ेगा।

मीन – राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बने बनाए काम बिगड़ जाएंगे। विशेष तौर घरेलू विवाद का निबटारा करते समय अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा। यदि आपकी बात का परिजन समर्थन र करें तो आप किसी भी सूरत पर उन क्रोधित न हों, क्योंकि यदि आपका तर्क सही है तो सप्ताह के अंत तक उसे वे मान ही लेंगे। इस दिशा में किसी वरिष्ठ की मदद काफी लाभदायक साबित होगी। ध्यान रहे कि कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही से आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है। शेयर बाजार, सट्टेबाजी, वायदा व्यापार का कारोबार करने वालों को सावधानी से कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान किसी भी प्रकार का जोखम उठानें से बचें। प्रेम-प्रसंग में किसी भी प्रकार की गलतफहमी को न पनपनें दें। जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here