02 फरवरी का राशिफल

0
1162

मेष – आज के दिन आप घर में अधिक समय बिताने की सोचेंगे, जिससे आपके घर वालों को अच्छा लगेगा। आपकी परीक्षा का दौर आजकल चल रहा है, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी परीक्षा पर ज्यादा ध्यान दें। किसी कारण आज खुद पर कंट्रोल करना पड़ सकता है और कुछ लोगों का दिन आज आलस में बीतेगा। आज आपको किसी छोटी मोटी परेशानी के कारण टेंशन हो सकती है, इसलिए ध्यान रखें।

वृष – आप आज निवेश से संबंधित मामलों में ज्यादा फायदा उठा सकते हैं, इसलिए मेहनत ज्यादा करें। आपका दिन आज काफी बिजी रहेगा, लेकिन शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जो आपके फायदे का सौदा रहेगी। प्रोफेशनल के मामले में सावधानी बरतें, तभी आप इससे होने वाले नुकसान से अपने आप को बचा सकते हैं।

मिथुन – जो लोग व्यापार करते हैं, वह आज अपने व्यापार के धंधे में नई तकनीके अपना सकते हैं। आज का दिन आपके लिए एक्साइटमेंट से भरा रहेगा। दोपहर का समय आपके लिए फोन कॉल के जरिए कुछ खास बन सकता है। विद्यार्थी अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई में लगाएगे, जिससे आपको फायदा मिलेगा।

कर्क – आपको आज अपने किसी परिचित से कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है,जिससे आपका मन हताश होगा,लेकिन आप कुछ नहीकर सकते। परिवार में मौजूद आपके विरोधी फिलहाल कुछ समय तक आपको परेशान नहीं करेंगे। आज का दिन आपके लिए कुछ स्पेशल साबित हो सकता है। आपको किसी एक तरकीब पर काम करना काफी रहेगा।

सिंह – यदि आपके दिल में कोई बात या कोई नया आईडिया है, तो फौरन उसे आगे बढ़ाएं क्योंकि वह आपके फायदे का सौदा हो सकता है। आज का दिन आपको अपने रिश्तेदारों और पुराने मित्रों से गिले-शिकवे दूर करने का समय देगा। आज आपको दोस्तों के साथ घूमना फायदा दे सकता है। आज किसी भी कारण घरवालों से बेहस बाजी हो सकती है।

कन्या – आपका आज का दिन आपको व्यस्त रखने वाला है। आपके दिमाग से किए गए काम आपको फायदा देंगे, जिसकी आपको भरपूर खुशी होगी। अगर आप दूसरों की मदद करेंगे, तो आपकी मदद करने वाले लोग भी आपको मिल जाएंगे। इमानदारी से जो काम करेंगे, वह आज आपके लिए फलदायक रहेगा। यदि आपकी कोई पुराने समय से चली आ रही समस्या है, तो आज वह कम हो जाएगी।

तुला – आज आपको बिजनेस में लेन-देन करने से खतरा हो सकता है, आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देने की जरूरत है। रोमांस के मामले में भी आज दिन अच्छा साबित होगा। खर्चा जरूर आपका थोड़ा बढ़ सकता है। आज आपको दिन के पहले पहर मे कोई अपना आपको फोन पर कोई शुभ सूचना दे सकता है, जिसकी आपको बहुत खुशी होगी। ऑफिस के साथी भी टीम वर्क से खुश नजर आएंगे।

वृश्चिक – आज आपको शाम तक फायदे के कई मौके मिलेंगे। आपको जब भी घूमने फिरने का मौका मिलता है। आप हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसा ही मौका आज शाम भी आपको मिल सकता है। पार्टी में किसी अच्छे और असरदार लोगों से आपकी मुलाकात होगी और किसी खास की चिंता भी आज खत्म होगी। दिन की शुरुआत आज कुछ ज्यादा मेहनत करने से शुरू हो सकती है।

धनु – आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। आज आपका अच्छा टाइम है। इसका भरपूर फायदा उठाएं और अपने ऑफिस के साथियों से बहस में ना पडे क्योंकि आपकी अपनी कविताएं आज पूरी होंगी। घूमने फिरने से आपके कुछ जरूरी काम बन सकते हैं और किसी अभियान में भी आपकी जीत हो सकती है, लेकिन फाइनेंस से जुड़े मामले में आपको अपने अनुभवी लोगों की सलाह लेना फायदेमंद साबित होगा।

मकर – आज का दिन आप के कामकाज की स्थिति के लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस में मुनाफे की आशा रहेगी और शादीशुदा जिंदगी में भी प्रेम और स्नेह भरपूर रहेगा। दिन भर काम करने लायक बहुत से काम आपके पास होंगे, लेकिन किसे करना है और किसे नहीं यह आपको सोचना होगा। आज आपकी किसी से अनबन ना हो। इस बात का खास ख्याल रखें और कामकाज में आप की स्थिति बेहतर होगी।

कुंभ – आज आपको लोगों से बातचीत करके कुछ नए फायदे का आईडिया आ सकते है। दोस्तों के लिए तोहफा खरीदते वक्त अपनी सेब का ख्याल अवश्य रखें। आज आपके लिए मेहनत से काम करने वाला दिन है। ऑफिस में अपने साथियों से मिलकर काम करने से आज का दिन आपके लिए अच्छे रिजल्ट लेकर आएगा।

मीन – आज का दिन आपकी प्रगति के लिए काफी मध्यम हो सकता है। सतर्क होकर अपने काम में जुड़ जाए, शायद संघर्ष का आखरी दौर होगा। आज वह बेवजह घूमने की वजह घरवालों के साथ समय गुजारे। इससे आपको सुखद अनुभव मिलेगा, ऐसा करने से भी आप को फायदा होगा, लेकिन अपनी कोशिश जारी रखें, तो आपके अटके हुए काम भी आज बन जाएंगे, जिसका आपको फायदा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here