हाथी संग ना कांशीराम के दोस्त बचे, ना बामसेफ के साथी

1
1802
हाथी संग ना कांशीराम
हाथी संग ना कांशीराम

35 साल पहले जिस बहुजन समाज पार्टी का काशिराम ने गठन किया था अब उसमें ना तो काशीराम के दोस्त बजे, ना ही बामसेफ के साथी। सारे नेता या तो बसपा छोड़ गए या सुप्रीमो बनने के बाज मायावती ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। नतीजा मायावती के जन्म दिन पर इस बार बसपा ऐसी जगह पर जाकर खड़ी हो गई जहां अपना वजूद बचाने के लिए बसपा को अपने सबसे बड़े राजनीतिक दुश्मन से भी हाथ मिलाना पड़ा। सपा से गठजोड़ ते बाद मायावती भी ताकतवर महसूस कर रही हैं और जाहिर सी बात है कि बसपा भी। दल में बोलने की हिम्मत किसी में नहीं लेकिन सच्चाई ये भी है कि सपा का साथ बसपा के हार्डकोर वोटर को भी पच नहीं रहा है।।

राजनीति का इतिहास इस बात का गवाह है कि कांशीराम ने दलित समाज के हक और हुकूक के लिए पहले डीएस-4, फिर बामसेफ और 1984 में दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के वैचारिक नेताओं को जोड़कर बहुजन समाज पार्टी में न कांशीराम के दोस्त बचे हैं और न ही बामसेफ के साथी। 1984 के बाद यूपी से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ने लगा था। इस दिशा में मायावती बसपा के तत्कालीन अध्यक्ष कांशीराम के संपर्क में आई तो बसपा को नई बुलंदी मिली। मायावती की पार्टी में बढ़ती ताकर के चलते कई नेताओं ने कांशीराम का साथ छोड़ दिया। इसके अलावा मायावती की नजर जिस नेता पर टेढ़ी हुई, उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।।

मुस्लिम चेहरा जब पार्टी से अलग हुआ

कांशीराम के दौर में बसपा के मुस्लिम चेहरे के तौर पर डॉक्टर मसूद अहमद का नाम आता था। 1993 में सपा-बसपा गठबंधन की सरकार यूपी में बनी तो मसूद को मंत्री बनाया गया, लेकिन 1994 में मयावती के साथ बिगड़े रिश्ते के चलते मंत्री पद भी छोड़ना पड़ा और पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया। इसके बाद पार्टी में मुस्लिम चेहरे के तौर पर नसीमुद्दीन सिद्दकी को आगे बढ़ाया गया। उन्हें मायावती का दाहिना हाथ कहा जाता था, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद मायावती ने उन्हें भी पार्टी से बाहर कर दिया है। इन दिनों सिद्दकी कांग्रेस में है।।

हाथी संग ना कांशीराम
हाथी संग ना कांशीराम

आर के चौधरी का भी पत्ता साफ

आर. के. चौधरी बसपा के दिग्गज नेता माने जाते और पार्टी में दलित चेहरे के तौर पर अपनी पहचान बवाई थी। चौधरी बसपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे लेकिन उन्हें भी पार्टी से बाहर होना पड़ा। इसके बाद उनकी पार्टी में वापसी हुई लेकिन 2017 के चुनाव से पहले फिर उन्होंने फिर उन्होंने पार्टी से बाहर हो गए। बसपा में कांशीराम के दौर से जुड़े रहे इंद्रजीत सरोज भी विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी छोड़ दिया है और इन, दिनों सपा में हैं। बसपा में कांशीराम के करीबी रहे सुधीर गोयल को पार्टी से क्यों बाहर होना पड़ा ये खुद उन्हें भी पता नहीं चल सका। स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनता दल से अपना राजनीतिक सफर शुरु किया था, लेकिन 1995 में जब मायावती सूबे की मुख्यमंत्री बनी तो उन्होंने बसपा ज्वाइन कर लिया। इसके बाद व बसपा प्रमुख के काफी करीबी रहे, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। स्वामी से पहले मौर्य समाज के बाबू सिंह कुशवाहा को मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था।।

पाल समाज के नेताओं को भी नहीं बख्शा

सूबे में 3 फीसदी पाल समाज के नेता को भी मायावती ने नहीं बख्शा, उन्हें भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इनमें रमाशंकर पाल, एसपी सिंह बघेल, दयाराम पाल समेत कई नेता शामिल रहे। कांशीराम के साथी रहे राज बहादूर राम समुझ, हीरा ठाकुर और जुगत किशोर जैसे नेता भी मायावती के प्रकोप से नहीं पज पाए और उन्हें पार्टी से बाहर होना पड़ा। बसपा का राजपूत चेहरा माने जाने वाले राजवीर सिंह ने खुद ही पार्टी को अलविदा कह दिया है। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले सीतापुर जिले के पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान, उनके भाई अब्दुल हन्नान, राज्यसभा सदस्य रहे नरेन्द्र कश्यर हों या फिर एमएलए रामपाल यादव, मायावती के पसंदीदा लोगों की सूची से बाहर होते ही सबके सब पार्टी से बाहर कर दिए गए।।

राजबहादूर व बरखूलाल भी हलाल

बसपा का गठन करने वाले नेताओं में राज बहादुर का नाम कांशीराम के बाद लिया जाता था। वे कोरी समाज के दिग्गज नेता थे। शुरुआती दौर में उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान राज बहादुर के हाथों में थी, लेकिन पार्टी में मायावती के बढ़ते कद के चलते उन्हें पार्टी से बाहर होना पड़ा। कुर्मी समाज के कद्दावर नेता बरखूलाल वर्मा का नाम बसपा के बड़े नेताओं में आता थाष वर्मा कांशीराम के साथ मिलकर बसपा की नींव रखने वाले नेताओं में शामिल थे। पार्टी के ओबीसी चेहरा थे और लंबे समय तक यूपी विधानसभा में अध्यक्ष भी रहे, लेकिन मायावती के खिलाफ आवाज उठाना मंहगा पड़ा और उन्हें भी पार्टी से अगल होने के लिए मजबूर होना पड़ा।।

1 COMMENT

  1. I’ve been browsing on-line more than three hours as of late, but I never found any fascinating article like yours. It’s lovely price enough for me. In my opinion, if all website owners and bloggers made just right content as you did, the net will likely be a lot more useful than ever before. “Dignity is not negotiable. Dignity is the honor of the family.” by Vartan Gregorian.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here