हम आगे बढ़ते जाएंगे

0
560

आज आपको यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि अब आपका प्यारा सुभारती चैनल भारत के साथ-साथ पूरे अखण्ड भारत (अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, बर्मा, थाईलैंड, मलेशिया इत्यादि) के साथ पूरे एशिया, आस्ट्रेलिया, खाड़ी देश (दुबई, ईरान, इराक, ओमान, कतर इत्यादि), रूस जैसे देशों में ईश्वर के आशीर्वाद से तथा वहां रहने वाले भारतीयों की मांग पर अब देखा जा सकता है। यह सेवा मंगलवार रात्रि यानी 4 फरवरी, 2020 से आरंभ हो चुकी है। सैटेलाइट के फुटप्रिंट से आप यह देख सकते हैं।

एक बार पुनः सभी कथावाचकों, संत महात्माओं और गुरूजनों को सादर प्रणाम इस अपेक्षा के साथ कि उनका आशीर्वाद सदैव हर क्षण हमारे ऊपर बना रहेगा और हम राष्ट्रसेवा में दिन – रात तत्पर रहेंगे और आगे बढ़ते जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here