Subharti TV channel New Packaging

0
155

शनिवार की शाम कुछ खास थी क्योंकि सुभारती चैनल के मैनेजिंग एडिटर डॉ अतुल जी चैनल के स्टुडियो में एक खास प्रयोजन से आये। यह खास मौका सुभारती टीवी चैनल की नई पैकेजिंग की लॉन्चिंग (शुभारंभ) का था, नई पैकेजिंग या हम कहे कि चैनल के लुक को करोड़ों दर्शकों की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, चैनल की पैकेजिंग को तैयार करने में सुभारती टीवी चैनल के साथियों की कड़ी मेहनत, पैकेजिंग के दिग्गजों के साथ – साथ अनेको दर्शकों द्वारा भेजे गए सुझावों को एवं पूज्य कथावाचकों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए परिवर्तन किया गया है। हमें विश्वास है कि हमारे करोड़ों दर्शक, पूज्य कथावाचक, ज्योतिषविद् आयुर्वेदाचार्य तथा प्रिय दर्शकों को यह पसंद आएगा और उनके आशीर्वाद से हम गुणवत्ता के साथ-साथ इस बदलाव के साथ आगे बढ़ते जाएंगे और- नये दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी… जय हिंद…जय सुभारती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here