मेरठ, लखनऊ समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट सील

0
269

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बुधवार तक कोरोनावायरस 37 जिलों में फैल चुका है और 352 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 176 तब्लीगी जमात के लोग हैं। बुधवार को आगरा में एक महिला की मौत हो गई। यूपी में अब तक चार की मौत हो चुकी है। मेरठ में भी दो और पोजिटिव केस मिले हैं। इस बीच यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सूबे के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील कर दिया है। इन 15 जिलों में मेरठ, कानपुर व लखनऊ के साथ वे सभी जिले शामिल हैं जहां लगातार जमातियों या उनके संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ये जिले बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक के लिए सील किए गए हैं। योगी सरकार ने आगरा, शामली, मेरठ, बरेली, कानपुर, वराणसी, लखनऊ, बस्ती, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, महाराजगंज, सीतापुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और नोएडा को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है। यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन सभी जिलों के सारे घरों को सेनेटाइज किया जाएगा और यहां आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति होम डिलिवरी के जरिए की जाएगी। आपको बता दें कि ये सभी जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा करेगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। दुकान जाने पर रोक: सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

यहां तक कि लोगों के दुकानों पर भी जाने पर बैन रहेगा, जिनके पास कर्फ्यू पास होगा, सिर्फ वही सड़क पर निकल पाएंगे। सूत्रों ने यह भी बताया कि पूरे यूपी में बिना मास्क के 30 अप्रैल तक घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। वहीं 31 मई तक कोई बैंक किसी किसान को नोटिस नहीं जारी करेगा। सैलरी कटेगी: योगी सरकार मंत्रियों व विधायकों की सैलरी में कटौती की तैयारी में है। केंद्र की तर्ज पर ही ये कटौती होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। योगी सरकार ने पुलिस वालों के लिए 50 लाख के बीमा कवर का भी ऐलान किया है। जुताई-बुवाई मुत में कराएगी सरकार: कोरोना संकट के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों को राहत देने के लिए योगी सरकार ने ट्रैक्टरों से मुफ्त में खेतों की जुताई और बुवाई कराने का निर्णय लिया है। पहले चरण में ये योजना यूपी के लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर समेत 16 जिलों में लागू की जा रही है। लॉकडाउन की वजह से किसानों को दो महीने ही मुफ्त में जुताई और बुवाई की सुविधा मिलेगी। प्रथम चरण में जिन 16 जिलों का चयन किया गया है इनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, सुलतानपुर, अयोध्या, सीतापुर, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, आजमगढ़, बाराबंकी, हरदोई, जौनपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर व भदोही शामिल हैं। इन जिलों के पात्र किसान अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारियों से मिलकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

वहीं, दूसरे चरण में बहराइच, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, श्रावस्ती, चंदौली, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, मेरठ, चित्रकूट व बस्ती जिलों के छोटे किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। यूपी में चौथी मौत: आगरा की 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह विदेश से लौटे पौत्र से संक्रमित हुई थी। उनका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। यह राज्य में कोरोना से चौथी मौत है। इससे पहले बस्ती, मेरठ व वाराणसी में तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आगरा के कमलानगर की रहने वाली 76 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली थीं। उनका पौत्र 15 मार्च को नीदरलैंड से लौटा था। नोएडा में 200 आइसोलेशन में: नोएडा के सेक्टर 8 और सेक्टर 5 में रहने वाले तकरीबन 200 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। ये लोग सेक्टर 8 और सेक्टर 5 में रहने वाले 30 परिवारों से हैं। आशंका है कि ये लोग जमातियों के संपर्क में आए हैं। 184 लोग लापता: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर प्रशासन की मुसीबतें ·म नहीं हो रहीं। प्रशासन अभी तक उन 184 लोगों का पता नहीं लगा पाई है, जो हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं। वे 1,862 लोगों में से हैं, जिनका विवरण केंद्र ने जिला प्रशासन और पुलिस को दिया था।

1,862 लोगों की लिस्ट में 184 लोग अब भी नहीं मिल ट्रैक हो पाए हैं गंगा व यमुना साफ: लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं। कुछ दिन पहले वाराणसी में विशेषज्ञों ने दावा किया था कि भीड़ बाहर न निकलने की वजह से गंगा के जल में 40 से 50 फीसदी प्रदूषण कम हुआ है। ठीक ऐसा ही कुछ मथुरा में देखने को मिल रहा है। यहां भी यमुना का पानी साफ हुआ है। लोगों का कहना है- लॉकडाउन की वजह से सारे उद्योग और फैक्ट्रियां बंद हैं, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है। केस दर्ज: फिरोजाबाद में अस्पताल में 27 तब्लीगी जमातियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पर थूकने का आरोप था। सभी जमातियों को चार अप्रैल को फिरोजाबाद में भर्ती किया गया था। आशा बहुओं की पिटाई: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले भौरीगंज ग्राम पंचायत में बाहर से आए लोगों का सर्वे करने गई आशा बहुओं के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं, उनके साथ बदसलूकी करते हुए रजिस्टर भी फाड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here