आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 17 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शनि है। आपका जन्मांक मकर एवं कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप आजीवन बुध एवं शनि ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे। आप आकर्षक व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति होंगे। आपकी महत्वकांक्षाएँ काफी ऊँची रहेगी। आपके जीवन में अनेकों बार उतार-चढाव के क्षण आयेंगे। आप ईर्ष्याल भी होंगे जिससे बनता हुआ कार्य भी बिगड़ जायेगा। आपको क्षण में ही सफलता क्षण में ही असफलता का सामना करना पड़ेगा। परन्तु आप अपने उत्तरदायित्व को निभाने में पूर्ण रूप से सक्षम होंगे। आप भौतिकवादी दृष्टिकोण को ज्यादा महत्व देंगे। आपकी इच्छा शक्ति दृढ़ होगी। आप अनुशासन प्रिय होंगे। आप स्पष्टवादी भी होंगे जो कि आपकी प्रगति में बाधक रहेगा। जनकल्याण में भी आपका रुझान रहेगा। आप सहज ही कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकेंगे, मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आप क्रोधी स्वभाव के होंगे। क्रोध की स्थिति में आप अपना अहित कर बैठेंगे। मित्रों के लिए आप बेहतर मित्र साबित होंगे। किन्तु शत्रुओं के लिए आपके दिल में कोई जगह नहीं रहेगी। कष्ट निवारण हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमानुसार करें। अपने दैनिक जीवन में हरा एवं नारंगी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान भी करें। परोपकारी बनें । सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ शं शनैश्चराय नमः मास : जनवरी, अप्रैल एवं दिसम्बर
व्रत : शनिवार वर्ष : 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71
दिन : सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार रंग : हरा, नीला, काला एवं भूरा
दिनांक : 8, 17, 26 जन्मरत्न : नीलम
अंक : 2, 4, 6,7 उपरत्न : नीली
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय-20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर