आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
254
आपका जन्मदिन
आपका जन्मदिन

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 27 जुलाई है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है। आपका जन्मांक मेष व वृश्चिक राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह चन्द्रमा है। आप आजीवन चन्द्रमा एवं मंगल ग्रह के प्रभाव से युक्त रहेंगे। आप अपने जीवन में अनुशासन को ज्यादा महत्व देंगे। आप ऊँच आदर्शों के लिए जियेंगे। आपके साथ किस समय क्या घटित हो जाए यह निश्चित नहीं रहेगा। आप परेशानियों को सह लेंगे लेकिन किसी के समक्ष झुकना या हाथ फैलाना आपके लिए असहनीय होगा। आपके जीवन में सुख-सुविधा का अभाव रहेगा। जो कि आपकी प्रगति में बाधक होगा। नेतृत्व गुण की आप में प्रधानता रहेगी। आप बहुत क्रोधी स्वभाव के व्यक्ति होंगे। अत्यधिक उतावलापन आपकी प्रमुख कमजोरी होगी। आप अपने कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान व विलम्ब पसन्द नहीं करेंगे। राजनैतिक व सामाजिक गतिविधियों में आपकी विशेष रूचि रहेगी। आपक दाम्पत्य जीवन अनुकूल नहीं कहा जा सकता। कर्क, सिंह, कन्या एवं मकर अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में लाल रंग का प्रयोग अधिकतम करें। मंगलवार के दिन गुड़ व मिठाई ग्रहण करें साथ ही दान में देवें। अपने हित के लिए किसी का बुरा न करें। समाज सेवा निष्काम भाव से करें। अहिंसा का पालन करें। भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नमः मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
व्रत : मंगलवार वर्ष : 9, 18, 27,36, 45, 54, 63, 72
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार रंग : लाल एवं नारंगी
दिनांक : 9, 18, 27 जन्मरत्न : मूंगा
अंक : 1, 3, 6 उपरत्न : लाल अकीक

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय-15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here