आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
284

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 19 जुलाई है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह सूर्य है। आपका जन्मांक सिंह राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह चन्द्रमा है। आपके ऊपर चन्द्रमा तथा सूर्य ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन बना रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के प्रति सदा सतर्क रहेंगे। आपका जन सम्पर्क उच्चस्तरीय होगा। आप जनसम्पर्क का लाभ प्राप्त करेंगे। आप कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे। आप निम्न स्तर का कोई भी कार्य करना पसन्द नहीं करेंगे। आप दुढ निश्चयी, पराक्रमी एवं स्वाभिमानी प्रवत्ति के व्यक्ति होंगे। आप अनुशासित जीवन व्यतीत करना चाहेंगे। आप में त्वरित निर्णय लेने व समय के साथ चलने की अद्भुत क्षमता होगी। आप धन सम्पत्ति विषयक मामले में निष्पक्ष रहेंगे। परोपकार की भावना आप में प्रबल रहेगी। व्यय शील प्रवृत्ति का होने के कारण आपके पास सदैव धन का अभाव रहेगा। आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होगी। आपका पारिवारिक जीवन |सामान्य रहेगा। राजनीतिक क्षेत्र में आप अधिक रूचि लेंगे। जीवन में अनकलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में सुनहरा एवं नारंगी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। लाल वस्त्र में गेहूँ, गुड़, लाल फूल एवं तांबे का सिक्का दक्षिणा सहित रविवार के दिन दान में देवें । सदाचार का पालन करें। भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ घृणि सूर्याय नमः मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत : रविवार वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार रंग : नारंगी, सुनहला एवं पीला
दिनांक : 1, 10, 19, 28 जन्मरत्न : माणिक्य
अंक : 2, 4,7 उपरत्न : गार्नेट (तामड़ा)

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय-22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here