आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म 6 फरवरी है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है। आपका जन्मांक वृषभ व तुला राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है। आप शनि एवं शुक्र ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे। आपका जीवन गतिशील रहेगा। आप स्वयं के प्रयत्न से ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आप किसी भी विषय पर विचार करे लेकिन आप अपना वचार कब बदल देंगे यह कोई निश्चित नहीं रहेगा। आपमें बुद्धि एवं भावना का अद्भुत तालमेल रहेगा। आप किसी की चापलूसी या झूठी प्रशंसा करना पसन्द नहीं करेंगे। आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ रहेगी। आप विविध कलाओं में रूचि रखेंगे। विपरीत लिंग के प्रति शीघ्र आकर्षित हो जायेंगे। आपकी प्रकृति व्ययशील रहेगी। आप जीवन में सबसे स्नेह रखने वाले होंगे। अनुकूलता हेतु इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें। तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनावें। अपने दैनिक जीवन में हल्का नीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें। कनिष्ठा अंगूली में चाँदी की अंगूठी धारण करें। शुक्र यन्त्र सविधि धारण करें। मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें। सदाचार का पालन करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ऊँ शुं शुक्राय नम: मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
व्रत : शुक्रवार वर्ष : 6,15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार रंग : हल्का नीला एवं सफेद
दिनांक : 6, 15, 24 जन्मरत्न : हीरा उपरत्न : सफेद पुखराज
अंक : 4, 5, 8 जड़ी : अरण्ड की जड़ दिशा : आग्नेय
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय-20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर