आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 12 नवम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है। आपका जन्मांक धनु एवं मकर राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह अधिपति ग्रह मंगल है। आप आजीवन मंगल एवं बृहस्पति ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे। आपका जीवन सामान्य स्तर का होगा। आपका व्यक्तित्व कोमल व भावुक होगा। आप बाधाओं का धैर्यपूर्वक सामना करने को तैयार रहेंगे। आप न तो किसी के कार्य में बाधाओं का धैर्यपूर्वक सामना करने को तैयार रहेंगे। आप न तो किसी के कार्य में बाधा डालेंगे और न ही स्वयं ही चाहेंगे कि कोई आपके कार्य में व्यवधान उत्पन्न करें। कभी-कभी आप दूसरों पर शासन करना या उन पर अपनी विचारधारा थोपना चाहेंगे। आपकी महत्वकांक्षाएं काफी ऊंची रहेंगी। आपवाद विवाद से दूर रहने की कोशिश करेंगे। आप सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। आप किसी के समक्ष नहीं झुकेंगे। आपके शब्दकोश में नहीं शब्द है ही नहीं। आप ईर्ष्यालु भी होंगे। कभी-कभी आप आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। आपकी दूरदर्शिता एवं वाकपटुता सफलता में सहायक होगी। कलात्मक कृत्यों की ओर आपका दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। आपकी दूरदर्शिता एवं वाक्पटुता सफलता में सहायक होगी। कलात्मक कृत्यों की ओर आपका अधिक रुझान रहेगा। आप अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का अधिकतम प्रयोग करें। बृहस्पति ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। शुद्ध शाकाहार जीवन व्यतीत करें। समाज सेवा निष्काम भाव से करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ बृं बृहस्पतये नमः मास – मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
व्रत – बृहस्पतिवार वर्ष – 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
दिन – रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार रंग – सफेद एवं क्रीम
दिनांक – 3, 12, 21, 30 जन्मरत्न – मोती
अंक – 1, 7 उपरत्न – सुनहला (गोल्डन टोपाज)
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर