आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 15 अक्टूबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह शुक्र है। आपका जन्मांक वृषभ व तुला राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह अधिष्ठाता ग्रह शुक्र है। आप आजीवन शुक्र एवं बुध के सम्मिलित के प्रभाव से युक्त रहेंगे। आप प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी होंगे। आप हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहेंगे। उत्तरदायित्व की पूर्ति करने में आप सक्षम होंगे। आप शारीरिक श्रम की अपेक्षा मानसिक काम को अधिक महत्व देंगे। आप जो भी निर्णय लेंगे स्वतंत्र रूप से लेंगे। आप अपने निर्णय को दृढ़ता से कामय रख सकेंगे। आपके कार्यों में अनिश्चितता का समावेश रहेगा। आप दूसरों की प्रगति देखकर उससे भी आगे निकल जाने की कोशिश करेंगे। आप बहुत जल्दी उतावले हो जायेंगे। यही उतावलापन प्रगति में बाधक हो सकता है। आप किसी भी बात को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने में विश्वास करेंगे। परोपकार की ओर भी आपका रुझान अधिक रहेगा। आप जनसम्पर्क का लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। श्रृंगार एवं सौन्दर्य प्रसाधन वस्तुओं के क्रम में आप अधिक व्यय करेंगे। प्रतिकूलता की स्थिति में समन्धित वस्तुओं का अधिकतम प्रयोग करें। शुक्रवार के दिन सपेद रंगों से सम्बन्धित वसतुओं का दान करें। शुक्र यंत्र सविधि धारण करें। तन-मन-वचन से शुचिता का धर्म अपनावें सदाचार का पानल करें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ शुं शुक्राय नमः मास – फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
व्रत – शुक्रवार वर्ष – 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार रंग – हल्का नीला एवं सफेद
दिनांक – 6, 15, 24 जन्मरत्न – हीरा
अंक – 4, 5, 8 उपरत्न – सफेद पुखराज
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर