आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 16 अगस्त है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है। आपका जन्मांक मीन राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह सूर्य है। आप सूर्य एवं केतु के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आपका जीवन आकस्मिकताओं से भरा रहेगा। आपके साथ किस समय क्या घटित हो जाएगा। कोई निश्चित नहीं रहेगा। सुख-दुःख लाभ हानि आपके जीवन के साथ जुड़े रहेंगे। आप कभी भी संतुष्ट नहीं होंगे। यही असंतुष्टि आपको सदैव कार्यशील रखेगी। आप अपने विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने में सक्षम होंगे। आपकी याददाश्त अच्छी होगी। स्थान परिवर्तन के अवसर आपके जीवन में कई बार आयेंगे। आपसी सलाह के बावजूद आप जो भी निर्णय लेंगे। वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होगा। आमोद-प्रमोद में आपका समय अधिक नष्ट होगा। यात्रा आपके लिए संतोषजनक रहेगी। आपकी रुचि संगीत में भी रहेगी। व्यर्थ का दिखावा व तड़क-भड़क आप पसंद नहीं करेंगे। राजनैतिक सामाजिक गतिविधियों में भी आप संलग्न रहेंगे। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। प्रतिकूलता की स्थिति में अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में गुलाबी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। अपने कार्य के प्रति किसी को आघात न पहुंचाये। असत्य बात का सहारा न लेवें। परोपकारी बने। सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ कें केतवें नमः मास – जनवरी, मार्च, एवं अगस्त
व्रत – मंगलवार वर्ष – 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन – रविवार, सोमवार एवं बुधवार रंग – गुलाबी एवं पीला
दिनांक – 7, 16, 25 जन्मरत्न – लहसुनिया
अंक – 1, 2, 7 उपरत्न – लाजर्वत
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 जून से 25 जुलाई