आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 14 अगस्त है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बुध है। आपका जन्मांक कन्या राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है। आप मंगल एवं बुध ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे। अप चंचल प्रवृत्ति के दयालु व मिलन सार व्यक्ति होंगे। आप किसी के अधिन रहना पसन्द नहीं करेंगे। आप स्वतंत्र एवं आधुनिक विचारों के होंगे। आप अपने को जैसा देश वैसा भेष के अनुरूप ढाल लेने में सक्षम होंगे। कला-संगीत-सौन्दर्य की ओर आपका रुझान अधिक होगा। आप खाली हाथ बैठना पसन्द नहीं करेंगे। आप विश्वसनीय और निष्ठावान व्यक्ति होंगे। आप कुछ जल्दबाजी प्रवत्ति के होंगे। जिससे नुकसान संभव होगा। आप में स्वार्थ गुण विशेष रूप से पाया जायेगा। आप आकर्षक प्रवृत्ति के होंगे जिसके कारण लोग स्वतः ही आपकी ओर आकर्षित होंगे। इसलिए आप कभी अपने को अकेला महसूस नहीं करेंगे। सेवा भावना आप में प्रबल रहेगी। आपको अपने जीवन में मनोरंजन व यात्रा का भरपूर अवसर मिलेगा। जीवन में परेशानी की स्थिति में अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अकितम करें। बुधवार का व्रत रखे। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवे। परोपकारी बने। सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ बुं बुधाय नमः मास – जनवरी, मई एवं दिसम्बर
व्रत – बुधवार वर्ष – 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
दिन – रविवार, गुरुवार एवं शनिवार रंग – सफेद एवं हरा
दिनांक – 5, 14, 23 जन्मरत्न – पन्ना
अंक – 4, 6,8 उपरत्न – एक्वामैरीन
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर