आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 19 अप्रैल है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है। इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है। आप मंगल व सूर्य ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन पर्यन्त रहेंगे। आप प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी होंगे। आपके जीवन में उतार-चढ़ाव के क्षण कई बार आयेंगे। लेकिन आप समयानुसार चलने में विश्वास करेंगे। मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे। आप अनुशासन प्रिय होंगे। साथ ही आप चाहेंगे कि लोग भी आपके अनुशासन का पालन करें। आपका व्यक्तित्व दूसरों को सम्मोहित करने वाले होगा। आप न तो किसी के समक्ष झुकेंगे और नहीं कार्य करेंगे। मित्रों व अधीनस्थों से आपके सहयोग मिलता रहेगा। आप जो भी केहेंगे स्वतंत्र एवं स्पष्टरूप से कहेंगे। कभी-कभी उतावलापन में आप अपना ही नुकसान कर लेंगे। आपका जनसम्पर्क उच्चस्तरीय होगा। राजनैतिक क्षेत्र में आप अधिक रूचि लेंगे। स्वार्थगुण आप में विशेष रूप से विद्यमान रहेगा। जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा अर्चना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में नारंगी एवं पीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें। गाय को गुड़ व घी लगा रोटी खिलावें। सचादार अपनाएं। सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ घृणि सूर्याय नमः मास – जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत – रविवार वर्ष – 1, 10, 28, 37, 46, 55, 64,
दिन – रविवार, बुधवार एवं गुरुवार रंग – सुनहला एवं पीला
दिनांक – 1, 10, 19, 28 जन्मरत्न – माणिक्य
अंक – 2, 4, 7 उपरत्न – गार्नेट (तामड़ा)
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त