आज का राशिफल, रविवार 27  अक्टूबर 2019

0
237
आज का राशिफल
आज का राशिफल

आज का राशिफल, रविवार 27  अक्टूबर 2019

मेष राशि – आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे । आपके रुके हुए घरेलू काम जल्द ही पूरे हो जायेंगे। मार्किट से पूजा के लिये फूल ला सकते हैं। आप सकारात्मक विचारों से भरे रहेंगे।दूर के किसी करीबी से आपको फायदा हो सकता है । इस राशि के स्टूडेंट्स अपने दोस्तों के घर गिफ्ट लेकर जा सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। साथ ही आपके दाम्पत्य संबंधों में सुधार आयेगा। आज शाम को धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करें, आपके सारे काम आसानी से बनेंगे।

 

वृष राशि –  आज पारिवारिक मेलजोल बढ़ेगा। रिश्तेदारों से फोन पर बात हो सकती है।  जीवनसाथी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आज के दिन घर की कोई जरूर चीज़ खरीद सकते हैं। बच्चों के लिये गिफ्ट ला सकते हैं। आज आपके साथ अच्छा होगा। आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। आज के दिन तुलसी के पौधे को प्रणाम करें, आपके सारे काम अपने आप बनते जायेंगे।

 

 मिथुन राशि – करियर के मामले में आपके साथ कुछ अच्छा होगा। आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी। दोस्तों के सहयोग से परेशानियां दूर होंगी। मूड फ्रेश करने के लिये उनके साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। फैमिली के साथ अपनी बात शेयर कर सकते हैं। उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताने की कोशिश करेंगे। परिवार में आपको सबका सहयोग मिलेगा और आपके काम समय पर पूरे हो जायेंगे। आज के दिन मां लक्ष्मी को फूल चढ़ाएं, सब ठीक रहेगा।

 

 

कर्क राशि –  आज का दिन सामान्य रहेगा । बिजनेस में लगा हुआ पैसा आज मुनाफा दिला सकता है ।स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन होंगे। आप काफी हेल्दी महसूस करेंगे । घर में पूजा-पाठ का आयोजन होगा। इस राशि की महिलाएं अगर किसी समारोह में जा रही हैं तो अपने कीमती जेवरात के प्रति सावधान रहें ।आज के दिन श्री गणेश को दूर्वा चढ़ाएं सब बेहतर होगा।

 

सिंह राशि – आज आप दूसरों की मदद के लिये तैयार रहेंगे। दिन की शुरुआत बेहतर होगी। आप जिस भी काम में हाथ आगे बढ़ायेंगे, वह आपके लिए शुभ होगा । आज घर पर स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। बच्चों के साथ खेलने में बिजी रह सकते हैं। कोई जरूरी काम घर पर निपटा सकते हैं। शाम को परिवार के साथ लक्ष्मी पूजा करेंगे, तो परिवार की खुशियां बनी रहेंगी।

 

कन्या राशि – आज का दिन अच्छा बीतेगा। आज किराने और मिठाई की दुकान करने वाले लोगों को फायदा होगा। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। आज आपको अच्छा खाने को मिलेगा। परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। आय के स्रोत बढ़ाने के नये तरीके दिमाग में आयेंगे। कारोबार में लाभ मिलेगा। पड़ोसियों से काम में मदद मिलेगी। आज कुछ लोगों से आपके अच्छे कॉन्टैक्ट बन सकते हैं। आज के दिन आस-पास के मन्दिरों में दिये जलाएं, सब अच्छा ही होगा।

 

तुला राशि – आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा । आज किसी दोस्त से गिफ्ट मिल सकता है। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है । अगर कोई फर्नीचर या सोफा खरीदना चाह रहे हैं, तो आज खरीद सकते हैं। सोसाइटी में आज सबसे प्यार से बातचीत करें और सबका सहयोग करने की कोशिश करें। शाम को दीए जलाएं, मन्दिर में धूपबत्ती भेंट करें, मन खुश रहेगा ।

 

वृश्चिक राशि – वालों आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है । आप परिवारवालों के साथ मन्दिर में जा सकते हैं । आज किसी दोस्त के साथ हुयी अनबन बात करने से खत्म हो जायेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी । किसी अर्जेन्ट काम से थोड़ी देर के लिये ऑफिस जाना पड़ सकता है। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे। उनके साथ कोई गेम खेल सकते हैं। आज के दिन श्री गणेश को पाने के पत्ते पर सुपारी रखकर चढ़ाएं, रिश्ते मजबूत होंगे

 

धनु राशि – आज का दिन बेहतरीन रहेगा । बिजनेस पार्टनर आपके घर आ सकता है। साथ में मिठाई का डिब्बा भी ला सकता है। आपकी पैसों से जुड़ी समस्याएं आज हल हो जायेंगी। कोई करीबी आपकी मदद के लिये आगे आयेगा। आपको अपने पार्टनर से मोबाइल गिफ्ट में मिल सकता है। आज ऑफिस के सहयोगी से मैसेज पर बात हो सकती है। आज के दिन लक्ष्मी-गणेश जी का आशीर्वाद लें, दिन अच्छा जाएगा ।

 

मकर राशि – आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा । आज कोई जूनियर आपको फोन करके त्योहार की बधाई दे सकता है। आज विदेश में रहने वाला आपका कोई संबंधी आपको शुभसमाचार दे सकता है। अगर आपके पास कोई कीमती पेन है, तो आज इसे संभालकर रखें, काम की भाग-दौड़ में कहीं भूल सकते हैं। आज के दिन लक्ष्मी मंदिर में दीपक जलाएं, आपकी परेशानियां दूर होंगी

 

कुंभ राशि – आज के दिन घर पर कोई रिश्तेदार शुभ समाचार लेकर आयेगा ।आपको अचानक से ढेर सारे धन का लाभ मिलेगा । आपको अपने किसी खास काम के लिये दूसरों की राय लेनी पड़ सकती है, इससे आपके काम आसानी से होंगे।आज आप नये बही-खाते खरीदें, तो उनकी पूजा जरूर करें। परिवार से आपको स्नेह मिलेगा। शाम को सबके साथ बैठकर खाना खाने से अच्छा महसूस होगा। आज के दिन अपने गुरु को मिठाई भेंट करें, आपके सारे काम बनेंगे ।

 

मीन राशि – आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा । आज सुबह दोस्तों के साथ मूवी का प्लान बना सकते हैं । करियर से रिलेटेड आज कुछ नया बदलाव करने की भी सोच सकते है। आज आपको रिश्तेदारों के घर से फोन आ सकते हैं।आप काफी बिजी रहने वाले हैं। अपना बचा हुआ काम सुबह ही निपटा लें। शाम को परिवार के साथ कुछ समय बितायेंगे, तो अच्छा लगेगा। मंदिर में दीए जलाएं, धार्मिक कार्यों में सहयोग दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here