29 अगस्त 2024 गुरुवार को अजा एकादशी है। अजा एकादशी को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह एकादशी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। अजा एकादशी का महात्म्य यह है कि इस दिन व्रत करने से सारे पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस एकादशी का नाम “अजा” इसलिए पड़ा क्योंकि पौराणिक कथाओं के अनुसार, राजा हरिश्चंद्र ने इस एकादशी का व्रत किया था और उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो गया था। उनके द्वारा किया गया व्रत ही “अजा” के नाम से प्रसिद्ध हुआ। यह व्रत सब पापों का नाश करनेवाला है | इसका माहात्म्य पढ़ने व सुनने से अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है |
अजा एकादशी के दिन लोग उपवास रखते हैं, भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करते हैं, और धार्मिक कार्यों में संलग्न रहते हैं। इस दिन व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।