शाह की विरासत, चुनौतियों का पहाड़

0
243

भातीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष से जेपी नड्डा अब पूर्णकालिक अध्यक्ष बन गए हैं। नड्डा बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर नड्डा का कार्यकाल 2023 तक है। जेपी नड्डा का बीजेपी के एक आम कार्यकर्ता से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के हाई-प्रोफाइल नेता बनने का सफर काफी लंबा रहा है, लेकिन असल चुनौती अब उनके सामने होगी। अमित शाह ने बीजेपी को जिस जगह लाकर खड़ा किया है पार्टी को वहां से आगे ले जाने और दक्षिण भारत में कमल खिलाने की चुनौती है तो पूर्वात्तर के किले को अब बचाए रखने का भी चैलेंज होगा। दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 में मिली जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गृहमंत्री बन गए, जिसके चलते पार्टी की कमान जेपी नड्डा को सौंपी गई और उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। जेपी नड्डा ने कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर आठ महीने पार्टी की कमान संभाली, लेकिन अपने सियासी प्रैक्टिस मैच में वो फेल रहे हैं। महाराष्ट्र और झारखंड बीजेपी की सीटें ही नहीं घटीं बल्कि सत्ता भी गंवानी पड़ी है तो हरियाणा में जेजेपी के समर्थन से सरकार बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

वहीं, दिल्ली में भी बीजेपी की सियासी राह आसान नहीं मानी जा रही है। नड्डा के नेतृत्व में बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूर्वोंत्तर के राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, जहां उनकी असल अग्निपरीक्षा होगी। असली चुनौती:अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए पार्टी को जिस मुकाम पर पहुंचाया उसे बनाए रखना जेपी नड्डा के लिए एक अध्यक्ष के तौर पर चुनौतीपूर्ण काम रहेगा। अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने देश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सहित बड़े राज्यों में जीत का परचम फहराया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जब कुछ लोग बीजेपी की हार की भविष्यवाणी कर रहे थे तब अमित शाह ने 300 प्लस सीटें जीतने का दावा किया था और उसे अमली जामा पहनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा अमित शाह ने 2014 से लेकर अभी तक पार्टी को नई बुलंदी पर पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश में 14 साल के सत्ता के वनवास को खत्म किया तो पूर्वोंत्तर के राज्यों में कमल खिलाया।

अब जब पार्टी की कमान नड्डा के हाथों में है तो इनके सामने बीजेपी को शीर्ष पर बनाए रखने के साथ-साथ खुद को एक सशक्त और दमदार अध्यक्ष के रूप में पेश करने की चुनौती होगी। केजरीवाल बड़ी चुनौती: बीजेपी अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद जेपी नड्डा की पहली अग्निपरीक्षा दिल्ली विधानसभा चुनाव में होनी है। बीजेपी पिछले 21 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है। ऐसे में जेपी नड्डा के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को दिल्ली की सत्ता में वापसी कराने की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने राज्य स्तर के सीएम कैंडिडेट उतारने के बजाय इस बार बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व के सहारे चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। ऐसे में दिल्ली की सियासी जंग जीतने की जिमेदारी पूरी तरह से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर है। दिल्ली में अभी तक आए सभी सर्वे में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। ऐसे में जेपी नड्डा के सामने दिल्ली में कमल खिलाने की एक बड़ी चुनौती है। बीजेपी की बड़ी चुनौती: जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही बिहार और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव होने हैं।

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ छोड़ जाने के बाद बिहार में भाजपा के सामने जेडीयू के साथ गठबंधन को बनाए रखने की चुनौती है। बिहार में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। हालांकि नीतीश ने डेढ़ साल बाद आरजेडी से नाता तोड़ लिया और बीजेपी के साथ फिर से नई सरकार बना ली थी, लेकिन बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच लगातार तल्खियां सामने आती रहती हैं। ऐसे में सीट शेयरिंग से लेकर राजनीतिक एजेंडा तय कर साथ चुनाव लडऩे की बड़ी चुनौती है। बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती पश्चिम बंगाल में जीत का परचम फहराने की है। इसके अलावा असम में सीएए को लेकर बीजेपी का राजनीतिक समीकरण बिगड़ गया है। 2021 में पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी का पूरा फोकस बंगाल पर है, जहां उन्हें टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से दो-दो हाथ करने होंगे. बंगाल में बीजेपी एनआरसी और सीएए को लेकर राजनीति एजेंडा सेट कर रही है तो असम में इसी मुद्दे पर आंदोलन हो रहे हैं।

ऐसे में बीजेपी के लिए असम और बंगाल की सियासी जंग जीतना एक बड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां नड्डा के सामने सत्ता बरकरार रखने की चुनौती होगी। मिशन साउथ: जेपी नड्डा के सामने दक्षिण भारत में पार्टी के ग्राफ को बढ़ाने की चुनौती होगी। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में बीजेपी की स्थिति काफी खराब रही। आंध्र और केरल समेत तमिलनाडु में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली। बीजेपी ने इन राज्यों में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया था, लेकिन निराशा हाथ लगी। अब नड्डा के सामने दक्षिण में सीट जीतने के लिए नए सिरे से रणनीति बनानी होगी। तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव 2021 में होने हैं। ऐसे में बीजेपी की सारी जिमेदारी जेपी नड्डा के कंधों पर होगी. ऐसे में देखना होगा कि नड्डा इस पर कितना खरे उतरते हैं? सहयोगी दल खफा: बीजेपी के कई सहयोगी दल साथ छोड़कर अलग हो चुके हैं.। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में टीडीपी अब अलग हो चुकी है। ऐसे ही महाराष्ट्र में बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना भी एनडीए से नाता तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ खड़ी है।

वहीं, झारखंड में बीजेपी की लंबे समय तक सहयोगी रही ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने भी अब अपनी राह अलग कर ली है। जेपी नड्डा के सामने एक तरफ मौजूदा सहयोगियों की दोस्ती को बरकरार रखने का चैलेंज है तो दूसरी तरफ जो सहयोगी साथ छोड़कर चले गए हैं उन्हें दोबारा से लाने की चुनौती है। सरकार की बात:मोदी सरकार एक के बाद एक बड़े सियासी फैसले ले रही है। इसके अलावा सरकार की ओर से कई योजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है। ऐसे में इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और जमीन पर उतारने की जिमेदारी बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा की होगी। सीएए को लेकर एक तरफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो बीजेपी घर-घर जनजागरण अभियान चला रही है। मोदी सरकार पर संविधान को बदलने और खत्म करने के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसे में जेपी नड्डा के सामने इसे काउंटर करने की भी चुनौती होगी। ऐसे में देखना है कि कैसे जेपी नड्डा सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच ले जाते हैं?

कुबूल अहमद
( लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं ये उनके निजी विचार हैं )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here