प्रिंस बने मिस्टर मेरठ फर्स्ट रनअप

0
609

मेरठ। यूएसए ड्रीम इन्टरटेनमेंट कपनी द्वारा एम के फार्म हाऊस मे मिस व मिस्टर 2020 का आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया । जिसमे मेरठ के ही नहीं मेरठ के आस-पास व अन्य शहरो के लगभग 90 से अधिक युवा- युवतियों ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। युवक-युवतियों ने रैंप वाक की व अपनी प्रतिभा को डान्स ए मिमिकी व गीतो के द्वारा दर्शाया ।

कार्यक्रम के द्वारा बेटी बचाओं के लिये सन्देश दिया गया कि हम अपने आस-पास जो भी बहन-बेटी होगी उसकी रक्षा करेंगे व वहा उपस्थित सभी लोगों ने शपथ भी ली की हम बेटियों की रक्षा करेंगे । कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल मे डॅा पिन्टू मिश्रा प्राचार्य सुभारती फाइन आर्टस व फैशन डिजाइन कालिज सुभारती विवि मेरठ,निधि जैन , फैशन डिजाइनर डायरेक्टर स्वस्ति क्रियेशन माही चौधरी हरयाणवी माडल एक्टर तथा डा. शिवम रहे। कार्यक्रम के आयोजन उमर खान ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पहले कई जगह ऑडिशन रखे गये उसके बाद पुन: ये फाइनलिस्ट को मिस्टर व मिस 2020 के फाइनल में मौका दिया गया। उमर खान ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ दे कर किया। कडी स्पर्धा के बाद मिस्टर मेरठ प्रिन्स व फस्र्ट रनरअप मिस्टर आदित्य चौरसिया व मिस मेरठ फस्र्ट रनरअप मिस काजल रही सभी विजेताओं को पुरूस्कार व ट्रॉफी देकर समानित किया गया। कार्यक्रम मे आशु शर्मा, देश कुरेशी, और उमा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here