करवा चौथ आज जानें शुभ मुहूर्त

0
164

आज करवा चौथ के अवसर पर करवा माता, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करने का विधान है. करवा मैया माता पार्वती को कहते हैं. वह आदर्श नारी और अखंड सौभाग्यवती हैं. इस वजह से सौभाग्य प्रदान करने वाले सभी व्रतों में माता पार्वती की पूजा करते हैं, बस व्रत और त्योहार के अनुसार उनका नाम और स्वरूप अलग होता है.

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश मिश्र बताते हैं कि आज करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:54 बजे से लेकर शाम 07:09 बजे तक है. इस समय में व्रती महिलाओं को करवा माता, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. पूजा में आरती का महत्व है. आरती करने से पूजा की कमियां दूर होती हैं और उसे पूर्णता प्राप्त होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here