ऐसे कानून का राज कैसे बचेगा ?

0
118

हरियाणा के करनाल में शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों पर की गई बर्बरता की जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उन्हें जायज नहीं ठहराया जा सकता है। योंकि अगर कोई सरकार खाकी वर्दी को इस कदर बेलगाम होने की छूट दे देगी, तो फिर समाज में कानून का राज बचेगा ही कहां? किसी राज्य सरकार की ऐसी कार्रवाई लोकतंत्र के मुंह पर कालिख पोतने जैसी ही समझी जाएगी। खासकर तब जबकि कुछ घंटे बाद ही भारत में जुल्म की सबसे बड़ी निशानी माने जाने वाले जलियांवाला बाग के नए परिसर का उदघाटन खुद देश के प्रधानमंत्री ने किया हो। सारा देश ये हकीकत जानता है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों को साल भर से भी ज्यादा वत हो गया है और उनके आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब-हरियाणा व पश्चिमी उार प्रदेश में है। दिल्ली में तो खैर उन्होंने डेरा ही डाल रखा है लेकिन करनाल में जो कुछ भी हुआ, उससे सवाल उठता है कि विरोध कर रहे बुजुर्ग किसानों पर इतनी भयावह तरीके से लाठी चार्ज करने का आदेश ऊपर से था या फिर स्थानीय प्रशासन ने अपने आकाओं को खुश करने और जरुरत से ज्यादा आत्मविश्वास दिखाते हुए इसे अंजाम दिया कि उनका तो कुछ भी नहीं बिगडऩे वाला है।

लिहाजा, जाने-अनजाने में ही सही हरियाणा सरकार ने एक ऐसी चिंगारी भड़का दी है, जिसकी तपिश का असर दिल्ली में बैठी सरकार पर आना भी लाजिमी मानकर चलना चाहिए । कहते हैं कि साा पर काबिज होने वाले नेताओं की बुद्धि चाणय से कम नहीं होती लेकिन उन्हीं विद्वान चाणय ने अपने नीति शास्त्र में ये भी लिखा है कि सिंहासन पर बैठे व्यति की जरा-सी भूल भी कई बार इतना विकराल रूप धारण कर लेती है कि प्रजा का बड़ा हिस्सा इस कदर उसके खिलाफ हो जाता है कि विरोध की वही आवाज उसे अर्श से फर्श पर ला देने का सबसे बड़ा कारण बनती है। इसलिए इस चिंगारी को शोला बनने से पहले सरकार को चाहिए कि वो तत्काल पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराने का आदेश दे। उससे भी पहले वह इस घटना के लिए जिमेदार अफसरों के खिलाफ सांकेतिक कार्रवाई करने की हिम्मत जुटाए। चूंकि किसानों का मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है, लिहाजा उसे खुद इसमें आगे होकर ऐसी कोई पहल करनी चाहिए। ताकि हिंसा की इस ज्वाला को बाकी पड़ोसी राज्यों में भड़कने से रोका जा सके। किसानों का गुस्सा ठंडा करने के लिए केंद्र को इस वत अपने वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जैसे चेहरे को आगे लाने होगा, जो किसान नेताओं को समझा भी सके और उनमें ये भरोसा भी पैदा कर पाए कि आगे से उन पर इस तरह की बर्बर कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी।

वैसे सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के कई नेता व कुछ केंद्रीय मंत्री भी करनाल की इस घटना से मनोहरलाल खट्टर सरकार से नाराज हैं योंकि राज्य सरकार की अपरिपव कुशलता के कारण ही किसानों को भड़कने और इस बहाने उन्हें और ज्यादा मजबूत होने का मौका दे दिया गया। उनका मानना है कि किसानों पर इतने जबरदस्त बल प्रयोग को टाला जा सकता था, इसलिए ये समझ से परे है कि या इस तरह का आदेश मुख्यमंत्री के स्तर पर दिया गया या फिर इसके पीछे राज्य सरकार को बदनाम करने की कोई साजिश है? हालांकि मुख्यमंत्री खट्टर ने अपनी पुलिस का बचाव करते हुए यही सफाई दी है कि जब पथराव होगा, तो पुलिस तो कार्रवाई करेगी ही। लेकिन जितने भी न्यूज़ चैनलों के रिपोर्टर ने घटना-स्थल से इसकी रिपोर्टिंग की है, उनमें से किसी ने ऐसी कोई वीडियो नहीं दिखाई है, जिससे ये पता चलता हो कि किसानों ने पुलिस पर पथराव करके उसे लाठी चार्ज करने के लिए उकसाया हो।

लिहाजा, अगर निष्पक्ष जांच हुई,तो उसमें ये भी खुलासा हो जाएगा कि पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले प्रदर्शनकारी किसान ही थे या उस भीड़ में घुसे कोई और तत्व थे। करनाल की घटना के पीछे वजह सियासी रही हो या फिर ये प्रशासनिक चूक का नतीजा हो लेकिन हकीकत ये है कि इसके चलते आम जनता परेशान है और न जाने कब ये दूर होगी? दिल्ली को हरियाणा व पंजाब से जोडऩे वाले तमाम हाइवे को किसानों ने जाम कर दिया है। सरकार कोई भी हो लेकिन उसका तर्क यही एक होता है कि ये आंदोलनकारियों की मनमानी है, जिसके आगे वो नहीं झुकेगी। लेकिन तब सवाल ये उठता है कि उन्हें इस मनमानी करने के लिए ऐसे हालात किसने और यों पैदा किए? 13 अप्रैल 1919 को ब्रिटिश हुकूमत के जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में जुल्म की जो इंतेहा की थी, उस बारे में किसी शायर ने लिखा था- खून आखिर खून है, गिरता है तो जम जाता है, ज़ुल्म आखिर ज़ुल्म है, बढ़ता है तो मिट जाता है। दुआ कीजिए कि एक स्वस्थ व निष्पक्ष लोकतंत्र में करनाल जैसा वाया दोबारा देखने को न मिले।

नरेन्द्र भल्ला
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं ये उनके निजी विचार हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here