आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
267
आपका जन्मदिन मंगलमय हो
आपका जन्मदिन मंगलमय हो

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 13 नवंबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है। आपका जन्मांक कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है। आपके ऊपर मंगल एवं राहु ग्रह का प्रभाव आजीवन बना रहेगा। आपको जीवन भर कठिनाइयों व संघर्षों का सामना करना पड़ेगा। आप समाजसुधारक एवं आधुनिक विचारों के व्यक्ति होंगे। आप किसी भी कार्य को नये व क्रमबद्ध तरीके से करेंगे। आप स्वतंत्र निर्णय लेने में असमर्थ सा महसूस करेंगे। आप स्वार्थी भी होंगे। आपका व्यवहार सीमित है। आप सदैव अपने जीवन को व्यवस्थित करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। उग्रता की स्थिति में आप अपने मानसिक सन्तुलन खो बैठेंगे। आप अपने ही महत्व को नहीं समझ पायेंगे। आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। सामाजिक कृत्यों की ओर भी आपका झुकाव रहेगा। आप अनुशासनप्रिय व्यक्ति होंगे। आप कर्त्तव्य पालन को अधिक महत्व देंगे। आप किसी के भी विश्वास पात्र रहेंगे। मौजमस्ती के निमित्त आप व्ययशील रहेंगे। अधीनस्थ सहयोगियों से आपको असहयोग ही मिलेगा। जीवन में उलझनों की कमी अपने इष्ट देवी देवता की पूजा एवं अर्चना अवश्य करें। आपने दैनिक जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान भी करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें। शुद्ध शाकाहार जीवन व्यतीत करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ रां राहुवें नमः मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत : शनिवार वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58,67
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
दिनांक : 4, 13, 22, 31 जन्मरत्न : गोमेद
अंक : 1, 2,7 उपरत्न : काला अकीक

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय-21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here